![]() |
Symbolic Image |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग 10:15 बजे एक्साइज विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर आजाद ट्रांसपोर्ट के निकट एक कमरे में छापामारी किया। कमरे का ताला तोड़कर उसके अंदर से अंग्रेजी शराब की 19 कार्टून बरामद किए गए ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वर्गीय नितेश कुमार सिंह के एक कमरे के मकान में किरायादार फैयाज वर्षों से रह रहा था। वह शराब की खरीद बिक्री का काम चुपके से किया करता था। रात के अंधेरे में वाहन से शराब लाने और फिर वहीं से बाहर भेजने के कारण आसपास के लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी थी।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक शराब का व्यवसाय करने वाला फैयाज मौके पर मौजूद नहीं था और ताला तोड़कर यह बरामदगी की गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

मधेपुरा शहर में 172 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2019
Rating:

No comments: