BNMU: जी-19 की बैठक शनिवार को

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की स्थापना 10 जनवरी, 1992 को हुई। तब से अब तक 27 वर्ष बीत गए हैं,  लेकिन मात्र 9 स्नातकोत्तर विभागों में ही शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदों का स्वीकृति आदेश राज्य सरकार से प्राप्त हो सका है।

शेष 19 स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव अब तक लंबित है। इस आलोक में विश्वविद्यालय द्वारा जीएस (आई/सी-646/09) 505/19, दिनांक 18.04. 2019 द्वारा राज सरकार को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति हेतु हेतु स्मार पत्र प्रेषित किया गया है। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लेने और इसके लिए पटना में पदस्थापित विश्वविद्यालय के संपर्क पदाधिकारी को निदेशित करने हेतु विद्वत परिषद् की सदस्य डाॅ. प्रज्ञा प्रसाद ने कुलपति को भी आवेदन दिया है।
 इधर, 19 स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति के अभाव में वर्तमान समय में मात्र 7 विभागों का संचालन हो रहा है। ये विभाग हैं, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, दर्शनशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू। इन विषयों में विभिन्न महाविद्यालयों से एक-दो प्राध्यापकों को प्रतिनियोजित कर किसी तरह पठन-पाठन  कराया जा रहा है तथा तीन विषयों यथा-गणित, मैथिली एवं संस्कृत  का पठान-पठान ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा, एम.एल.टी. कॉलेज एवं पी.जी. सेन्टर, सहरसा में संचालित हो रहा है। इसके बावजूद शेष 09 स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षण एवं शोध कार्य बाधित है। ये हैं प्राचीन इतिहास,  मानवशास्त्र, भूगर्भशास्त्र,  एलएसडब्ल्यू, सांख्यिकी, संगीत, ग्रामीण अर्थशास्त्र, अरबी एवं पारसी। 

अतः सभी स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदों की राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त करने और सत्र 2018-20 से सभी 19 स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने हेतु प्रयास तेज कर दिए गए हैं। 

 जी-19 की संयोजक सह विद्वत परिषद्  सदस्य प्रज्ञा प्रसाद ने बताया कि क्या इस संबंध में 27 जुलाई शनिवार को  अपराह्न 1:30 बजे नवीन परिसर स्थित विज्ञान संकाय भवन सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई है। इसमें इन सभी 19 विषयों के शिक्षकों (अंगीभूत एवं संबद्ध), शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।
BNMU: जी-19 की बैठक शनिवार को BNMU: जी-19 की बैठक शनिवार को Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.