मधेपुरा जिले के बिहारीगंज हथिऔंधा के वार्ड 4 निवासी बीरो साह की 55 वर्षीया पत्नी नीलम देवी की मंडल टोला वार्ड 12 में अचानक मौत हो गई । मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। लेकिन लोगों में चर्चा है कि लू लगने से ही उसकी मौत हुई है।
ग्रामीण जवाहर लाल मंडल ने बताया कि मंडल टोला में धाम लगता है। उक्त महिला संभवतः उसी धाम में शामिल होने बिहारीगंज के बढ़ैया से पैदल चलकर मंडल टोला पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पहुंचने के साथ हीं वह बैचेन हो गयी और पीने के लिए पानी मांग किया। पानी पीने के बाद हीं तत्काल उसी क्षण उसकी मौत हो गई । वहीं उसकी पड़ोसन प्रधान शिक्षिका रतन देवी ने बताया कि वह घर से दिन में 10 बजे हीं बिना खाना खाए घर से निकली थी दिन के 1 बजे उसकी मौत हुई।
उक्त संदर्भ में बिहारीगंज अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.समीर दास ने बताया कि बिना जांच के यह नहीं कहा जा सकता है,कि उक्त महिला की मौत किस कारण से हुई है।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
ग्रामीण जवाहर लाल मंडल ने बताया कि मंडल टोला में धाम लगता है। उक्त महिला संभवतः उसी धाम में शामिल होने बिहारीगंज के बढ़ैया से पैदल चलकर मंडल टोला पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पहुंचने के साथ हीं वह बैचेन हो गयी और पीने के लिए पानी मांग किया। पानी पीने के बाद हीं तत्काल उसी क्षण उसकी मौत हो गई । वहीं उसकी पड़ोसन प्रधान शिक्षिका रतन देवी ने बताया कि वह घर से दिन में 10 बजे हीं बिना खाना खाए घर से निकली थी दिन के 1 बजे उसकी मौत हुई।
उक्त संदर्भ में बिहारीगंज अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.समीर दास ने बताया कि बिना जांच के यह नहीं कहा जा सकता है,कि उक्त महिला की मौत किस कारण से हुई है।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
महिला की रहस्यमय मौत, लू से मौत की चर्चा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2019
Rating:

No comments: