
बी एन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा बनाम दरभंगा के बीच खेला गया। जिसमें मधेपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए. मधेपुरा के तरफ से बल्लेबाज अयान कुवाँर 49 रन, मोमिन 38 रन, रोशन 27 रन, एहसान अंसारी 16 रन, गौरव राज ने 25 रन बनाए। दरभंगा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए जहांगीर आलम तीन विकेट मयंक और प्रतीक दो दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी दरभंगा की टीम ने सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए. दरभंगा की तरफ से बल्लेबाज राजेश रंजन 46 रन, मयंक कुमार 30 रन, रजत कुमार ने 20 रन बनाए। मधेपुरा के गेंदबाज किशोर कुमार 5 विकेट, अभिषेक एवं अमरजीत दो दो विकेट लिए। मधेपुरा ने यह मैच 26 रन से जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में नैयर हसन पूर्णिया और दीपक कुमार खगड़िया थे स्कोरर अमन कुमार थे।
सचिव अमित कुमार ने बताया कि कल बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला जाएगा। मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता गोपी कृष्ण वीडियो, भानु प्रताप, गौरी शंकर, संतोष कुमार, रिंकू कुमार,रमेश कुमार आदि खिलाड़ी गण मौजूद थे।
रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन: मधेपुरा ने दरभंगा को हराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2019
Rating:

No comments: