हॉली क्रॉस स्कूल के आयुष और कल्पना आनंद ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम में मारी बाजी

आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी॰ बी॰ एस॰ ई॰) के 12 वीं कक्षा का परिणाम प्रकाशित हुआ। हॉली क्रॉस स्कूल मधेपुरा का रिजल्ट 75 प्रतिशत रहा जो संतोषजनक है. कुल 143 परीक्षार्थी बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें 107 परीक्षार्थी सफल हुए। 




विज्ञान संकाय में 76.15 प्रतिशत रिजल्ट रहा। आयुष झा विद्यालय में सर्वोच्च अंक 92.0 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान पर आसीन रहे. द्वितीय स्थान पर कल्पना आनंद तथा तृतीय स्थान पर दामिनी राज रही। वाणिज्य संकाय में अनीषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव गजेन्द्र कुमार ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी तथा सभी विद्याथियों का हौसला बढ़ाया। प्राचार्य श्रीमती बंदना कुमारी ने सभी छात्र-छात्रओं को बधाई देते हुए कहा कि ये सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अभिभावको का सहयोग तथा विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं का संकलित परिणाम हैं. 

उपप्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने सफल विद्यार्थियों को भावी जीवन की शुभकामना देते हुए कहा कि समय का सही संयोजन, सटीक मार्गदर्शक तथा कठोर परिश्रम ही सफलता का कारण रहा हैं। विषयवार अंक में अंग्रेजी में 93, हिन्दी में - 96, भौतिकी में 93 रसायन में 95, गणित  में 90 तथा जीवविज्ञान में -96 रहा। 

इस अवसर पर राजीव रंजन, (वाणिज्य) कान्टो मंडल (बायो) आषा कुमारी, मनोज झा, (भौतिकी) अवधेष कुमार, विपिन कुमार शर्मा, (गणित) डा॰ घनश्याम यादव, प्रो॰ वीरेन्द्र सिंह, ब्रजेश कुमार, उज्ज्वल कुमार, तथा संजय कुमार आदि उपस्थित थे। सभी ने उपस्थित सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। 
(नि. सं.)
हॉली क्रॉस स्कूल के आयुष और कल्पना आनंद ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम में मारी बाजी हॉली क्रॉस स्कूल के आयुष और कल्पना आनंद ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम में मारी बाजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.