शिवशंकर मोटर्स और अतुल ऑटो लिमिटेड की तरफ से आज मधेपुरा में एक ग्राहक मिलन समारोह सह लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया.
मौके पर शिवशंकर मोटर्स के प्रो कुमार चंदन, प्रबन्धक अभिषेक भारती और अतुल ऑटो की ओर से सर्विस इंजीनियर गौरव कुमार, एरिया इंचार्ज संजीव कुमार ने लक्की ड्रॉ विजेता को पुरस्कृत किया।
समारोह में उपस्थित ग्राहकों को संबोधन गौरव जी, संजीव जी और प्रो कुमार चंदन किया और गाड़ी के रखरखाव, सर्विस, के साथ अतुल ऑटो की खासियत के बारे में बताया।
समारोह में प्रथम पुरस्कार बमबम कुमार, आलमनगर को अतुल बैट्री रिक्शा, द्वितीय पुरस्कार विकेश कुमार, आलमनगरको हीरो बाइक, तृतीय पुरस्कार पप्पू चौधरी और जब्बार हुसैन को फ्रिज, चौथा पुरस्कार कैलाश साह और सुरेश कुमार गुप्ता को वाशिंग मशीन, 5वां पुरस्कार कुल पांच लोगों सुभाष भगत, रूपेश कु पासवान, दीपक सरदार, अमरेन्द्र ऋषिदेव, योगेंद्र ठाकुर को एलईडी टीवी तथा बाकी सभी ग्राहकों को एक एक सीलिंग फैन सांत्वना पुरस्कार स्वरूप मिला।
मौके पर धीरज कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.
मौके पर शिवशंकर मोटर्स के प्रो कुमार चंदन, प्रबन्धक अभिषेक भारती और अतुल ऑटो की ओर से सर्विस इंजीनियर गौरव कुमार, एरिया इंचार्ज संजीव कुमार ने लक्की ड्रॉ विजेता को पुरस्कृत किया।
समारोह में उपस्थित ग्राहकों को संबोधन गौरव जी, संजीव जी और प्रो कुमार चंदन किया और गाड़ी के रखरखाव, सर्विस, के साथ अतुल ऑटो की खासियत के बारे में बताया।
समारोह में प्रथम पुरस्कार बमबम कुमार, आलमनगर को अतुल बैट्री रिक्शा, द्वितीय पुरस्कार विकेश कुमार, आलमनगरको हीरो बाइक, तृतीय पुरस्कार पप्पू चौधरी और जब्बार हुसैन को फ्रिज, चौथा पुरस्कार कैलाश साह और सुरेश कुमार गुप्ता को वाशिंग मशीन, 5वां पुरस्कार कुल पांच लोगों सुभाष भगत, रूपेश कु पासवान, दीपक सरदार, अमरेन्द्र ऋषिदेव, योगेंद्र ठाकुर को एलईडी टीवी तथा बाकी सभी ग्राहकों को एक एक सीलिंग फैन सांत्वना पुरस्कार स्वरूप मिला।
मौके पर धीरज कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.
ग्राहक मिलन समारोह सह लक्की ड्रॉ के आयोजन में ग्राहकों को मिले आकर्षक पुरस्कार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2019
Rating:

No comments: