18 लीटर देशी शराब के साथ महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के गनयारी टोला में पुलिस द्वारा छापामारी कर 18 लीटर देशी शराब बरामद किया.


इस दौरान पुलिस द्वारा एक महिला शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया एवं अन्य शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आलमनगर उत्तरी पंचायत के गनियारी टोला में शराब कारोबारियों द्वारा शराब बेचने का धंधा किया जा रहा है. सूचना मिलते ही  पुलिस अधिकारी, सशस्त्र बल एवं महिला पुलिस के साथ गनियारी स्थित मनोज सिंह के घर पर पहुंचे. पुलिस को  देखते ही घर से महिला एवं पुरुष भागने लगे. पुलिस की तत्परता के कारण भाग रही महिला को पकड़ा गया एवं बाकी लोग  मकई के खेत का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे ।  

पकड़ी गई महिला मन सरिया देवी के घर की तलाशी ली गई तो इनके घर से प्लास्टिक के 3 गैलन में करीब 18 लीटर देसी शराब बरामद हुआ । बरामद शराब के बारे में पकडे़ गए मनसरिया देवी से पूछताछ करने पर बताई  कि उक्त शराब मेरे अलावा मेरे पति मनोज सिंह, देवर दुर्गेश सिंह एवं देवर मुकेश सिंह के द्वारा शराब खरीद एवं बिक्री करते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मन सरिया देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है एवं बाकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. पूर्व में भी मनोज सिंह शराब बिक्री के मामले में जेल एक बार जा चुका है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
18 लीटर देशी शराब के साथ महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार 18 लीटर देशी शराब के साथ महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.