मधेपुरा जिले के गम्हरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मधेपुरा विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने कहा कि आपके बीच एक कालनेमि राक्षस घूम रहा है. वह मायावी राक्षस नेपाली विक्स लगा कर जगह जगह रोएगा और आप लोगों को उस मायावी राक्षस का नाम पता ही होगा, उसका नाम है पप्पू यादव.
उन्होंने कहा कि वह कभी कहते हैं कि हम अपने दम पर चुनाव जीते हैं और कभी कहते हैं कि लालू यादव का दोनों बेटा चुनाव जीत गया तो संन्यास ले लूंगा. राजनीतिक से मगर सन्यास तो नहीं लेते हैं कभी कहते हैं फलना खराब है जबकि यह भी कहते हैं कि जनता खराब है तो भटक कहां रहे हैं और यह मोदी का माल लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है.
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

उन्होंने कहा कि वह कभी कहते हैं कि हम अपने दम पर चुनाव जीते हैं और कभी कहते हैं कि लालू यादव का दोनों बेटा चुनाव जीत गया तो संन्यास ले लूंगा. राजनीतिक से मगर सन्यास तो नहीं लेते हैं कभी कहते हैं फलना खराब है जबकि यह भी कहते हैं कि जनता खराब है तो भटक कहां रहे हैं और यह मोदी का माल लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है.
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

'आपके बीच कालनेमि राक्षस नेपाली विक्स लगाकर घूम रहा है जिसका नाम पप्पू यादव है': विधायक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 16, 2019
Rating:

No comments: