फेसबुक पर जदयू प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने पर FIR

सोशल मीडिया पर एक राजनैतिक दल के प्रत्याशी के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले पर डीएम सह डिस्ट्रिक इलेक्शन आफिसर  ने गंभीरता से लेते हुए सदर थाना में मुकदमा दर्ज  कराया है ।


डिस्ट्रिक इलेक्शन आफिसर नवदीप  शुक्ला  के मोबाइल पर व्हाट्स अप के माध्यम  से एक फेसबुक पर एक प्रेषित पोस्ट का स्कीन शॉट भेजा गया जो जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी  के खिलाफ काफी आपत्तिजनक पोस्ट है । डीएम ने मामले गम्भीरता से लेते आदर्श आचार संहिता  कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मेसेज पोस्ट करने वाले लोकतांत्रिक जनता दल समर्थक  राहुल कुमार सहित अन्य 09 के खिलाफ केस दर्ज  करने का आदेश दिया । 

आदेश के आलोक में नोडल पदाधिकारी ने सदर थाना आवेदन देकर कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह  का मेसेज  पोस्ट करना समाजिक  सौहार्द को बिगाड़ सकता है जो आदर्श  आचार संहिता का उल्लंघन  है ।
थानाध्यक्ष सुरेश  कुमार राम ने बताया कि प्राप्त  आवेदन के आलोक में केस दर्ज  किया गया है ।
फेसबुक पर जदयू प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने पर FIR फेसबुक पर जदयू प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने पर FIR Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.