'समाज में मुट्ठीभर ऐसे लोग हैं, जो समाज को हमेशा तोड़ने में लगे रहते हैं': एसडीएम एस.जेड. हसन

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना में एसडीएम की अध्यक्षता में शोभायात्रा व रामनवमी पर्व मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।


बैठक में सीसीटीवी कैमरा लगाने, सफाई, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, मांस व मुर्गे की बिक्री पर दो दिनों तक प्रतिबंधित रखने आदि बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि समाज में मुट्ठीभर ऐसे लोग हैं, जो समाज को हमेशा तोड़ने में लगे रहते हैं। कभी कभी ऐसे लोग इस प्रकार की मंशा में सफल भी हो जाते है। जिसका समाज को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। रामनवमी पर्व शांति व भाईचारे का पर्व है,जो हमेशा शांति का पैगाम देता है। इसलिए इस पर्व को सभी समुदाय के लोगों को परस्पर मिलकर इस पर्व को मनाना चाहिए। 

उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एम्बुलेंस की व्यवस्था, सीसीटीवी लगाने, मांस मुर्गे पर 13 व 14 अप्रैल यानि दो दिनों तक बंद रखने, सड़क के किनारे सब्जी बिक्री करनवालों को शोभायात्रा के दिन दूकान नहीं लगाने, सोशल मीडिया पर पैनी नजर व गलत पोस्ट पर कारवाई किये जाने आदि बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को उक्त बिन्दुओं पर अमल करने का निर्देश भी दिया। 

बैठक में  बिसुनदेव सिंह,जगजीवन सिंह, अखिलेश कुमार, सरपंच भानू गुप्ता, मो.आजाद आदि ने अपनी बात को रखा। बैठक में डीएसपी सीपी यादव,प्रखंड प्रमुख भास्कर सिंह, अतुल सिंह, थानाध्यक्ष बीडी पंडित, बीडिओ दीना मुर्मू,सीयोअभयकांत मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी डा.समीर दास के अलावे महावीर मंदिर के अध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल,रतन चंद दास, मो.कलाम समेत अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
'समाज में मुट्ठीभर ऐसे लोग हैं, जो समाज को हमेशा तोड़ने में लगे रहते हैं': एसडीएम एस.जेड. हसन 'समाज में मुट्ठीभर ऐसे लोग हैं, जो समाज को हमेशा तोड़ने में लगे रहते हैं': एसडीएम एस.जेड. हसन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.