
मधेपुरा के बूथों पर हाल में ही 18 साल उम्र पूरी किये मतदाता इस बार बेहद उत्साहित हैं. कहते हैं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मेरा वोट मेरा सबसे बड़ा अधिकार है. वोट डालने आये हैं, इससे बड़ी ख़ुशी आज तक नहीं मिली है.
जिला मुख्यालय के जेनरल हाई स्कूल में मौजूद बूथ पर वोट गिराने आई जागृति कुमारी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया . कहती है मताधिकार का प्रयोग कर बहुत ही अच्छा लगा.
इस बीच संतोष देने वाली खबर है कि दिन के 11 बजे तक 17.5% मतदान हो चुका है. देखना है कि पिछले 2014 के लोकसभा के 60% मतदान के रिकॉर्ड को ये तोड़ पाती है या नहीं.
(ख़बरें दिन हर प्रकाशित होती रहेगी)
JOSH is Really High: 11 बजे तक 17.5% मतदान, युवा जोश बोल रहा है सर चढ़कर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2019
Rating:

No comments: