लोक सभा चुनाव को देखते शराब बरामदगी के लिए हो रही सघन छापेमारी, गम्हरिया में शराब कारोबारियों में भगदड़

मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर उड़नदस्ता दल एवं गम्हरिया थाना अध्यक्ष किशोर कुमार एवं सी ओ रमेश सिंह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शराब को लेकर जगह जगह छापामारी की गई.


छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुआ. मिली जानकारी के अनुसार जोगबनी निवासी नवीन यादव के घर छापामारी किया गया तो पुलिस को देख नवीन यादव फरार हो गया एवं नवीन के आंगन से ऑफीसर च्वाइस 180ml 3 बोतल  बरामद हुआ. 

वहीं सूचना मिलने पर गम्हरिया निवासी मोहम्मद अफरोज के घर छापामारी किया गया तो घर के बरामदे पर एक प्लास्टिक के थैला से रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब 180ml का 5 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ एवं पुलिस को देख अफरोज भाग गया. गुप्त सूचना मिली कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के लताम बारी टोक सिंहपुर निवासी अजय यादव अपने घर पीछे खेत मे गड्ढा में  शराब रख कर बेचता है. तलाशी लेने  के द्वारा घर के पीछे खेत में छुपाकर शराब रखा था. जिसको लेकर पुलिस के द्वारा  खुदाई किया गया तो इंपिरियम ब्लू  का 750 एमएल 24 बोतल एवं इंपिरियम ब्लू 180 एम एल 26 बोतल वहीं इंपिरियम ब्लू का 375ml 6 बोतल व रॉयल स्टैग 180ml 48 बोतल 5 कार्टून में बरामद किया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारान एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा जिला में मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर फोकस कर कार्रवाई कर रहे हैं. वैसे तत्व जो मतदान के दिन या उससे पहले बूथ वाइज कुछ भी बाधा उत्पन कर सकते हैं उनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. दूसरा फोकस अवैध शराब की बरामदगी इसके लिए लगातार मधेपुरा जिला में छापामारी की जा रही है. इसके तहत 2 दिन पूर्व मधेपुरा थाना अंतर्गत भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. वहीँ सभी थाना को अवैध शराब को लेकर सघन छापामारी करने का आदेश दिया गया है. वहीं शुक्रवार को गम्हरिया पुलिस के द्वारा लताम बाड़ी निवासी अजय यादव के खेत से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वह गम्हरिया बाजार के मोहम्मद अफरोज एवं जोगबनी के नवीन यादव के घर शराब बरामद किया गया. साथ ही अवैध शस्त्र के लिए भी सघन छापामारी की जा रही है. वहीं गलत ढंग से चुनाव को प्रभावित करने के लिए कैश ट्रांजैक्शन के लिए छापामारी की जा रही है.

मौके पर एसडीपीओ वसी अहमद सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, इंस्पेक्टर जय प्रकाश चौधरी, थाना अध्यक्ष किशोर कुमार अंचलाधिकारी रमेश सिंह, पु अ नि राजेंद्र प्रसाद, स अ नि वीर नारायण सिंह, तिलेश्वर प्रसाद यादव, रामबचन प्रसाद एवं सशस्त्र बल मौजूद थे.
लोक सभा चुनाव को देखते शराब बरामदगी के लिए हो रही सघन छापेमारी, गम्हरिया में शराब कारोबारियों में भगदड़ लोक सभा चुनाव को देखते शराब बरामदगी के लिए हो रही सघन छापेमारी, गम्हरिया में शराब कारोबारियों में भगदड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.