मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्ती सड़क के मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात घैलाढ़ पुलिस रात्रि गश्ती में वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा मारुति कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.
बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर पुलिस की गाड़ी की रोशनी को देख गाड़ी से भाग निकले । पुलिस जब मारुति कार के पास पहुंची तो कार की डिक्की से विदेशी शराब जप्त किया. वहीं पुलिस गाड़ी समेत अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया.
वहीं पुलिस ने बताया कि रात के अंधकार एवं सड़क के बगल में गेहूं फसल लगी होने का फायदा उठाकर तस्कर एवं कार चालक भागने में सफल रहे. एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग भी की जा रही थी इसी सड़क मार्ग से एक उजले रंग की टाटा मारूति कार गाड़ी सं. BR -1 AC, 3021 में विदेशी शराब की खेप गुजर रही थी। पुलिस की गाड़ी देख शराब तस्कर गाड़ी खड़ी कर गाड़ी से भागने लगा. इसी दौरान पुलिस हरकत में आई और अन्य पुलिस बलों के साथ उक्त वाहन के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी में लगे लाल, हरे बत्ती देखकर कार चालक व शराब तस्कर तेजी से भागने लगे. अपने आप को घिरते देख सभी शराब तस्कर सड़क किनारे लगे गेंहू की फसल का फायदा उठाते हुए भाग गए. जिसमें पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों की पहचान कर ली गई. पुलिस द्वारा पहचान किये गए चारों व्यक्ति चित्ती गांव वार्ड नंबर 3 के निवासी हैं.
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जब जांच शुरू की तो उसमें 96 बोतल विदेशी शराब थी। रॉयल स्टैग शराब की 375 एमएल के 96 बोतल एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। घैलाढ़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि भागे शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है. इन सभी तस्करों के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली गई है . इन सभी तस्करों के ऊपर अब जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी ।
बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर पुलिस की गाड़ी की रोशनी को देख गाड़ी से भाग निकले । पुलिस जब मारुति कार के पास पहुंची तो कार की डिक्की से विदेशी शराब जप्त किया. वहीं पुलिस गाड़ी समेत अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया.
वहीं पुलिस ने बताया कि रात के अंधकार एवं सड़क के बगल में गेहूं फसल लगी होने का फायदा उठाकर तस्कर एवं कार चालक भागने में सफल रहे. एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग भी की जा रही थी इसी सड़क मार्ग से एक उजले रंग की टाटा मारूति कार गाड़ी सं. BR -1 AC, 3021 में विदेशी शराब की खेप गुजर रही थी। पुलिस की गाड़ी देख शराब तस्कर गाड़ी खड़ी कर गाड़ी से भागने लगा. इसी दौरान पुलिस हरकत में आई और अन्य पुलिस बलों के साथ उक्त वाहन के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी में लगे लाल, हरे बत्ती देखकर कार चालक व शराब तस्कर तेजी से भागने लगे. अपने आप को घिरते देख सभी शराब तस्कर सड़क किनारे लगे गेंहू की फसल का फायदा उठाते हुए भाग गए. जिसमें पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों की पहचान कर ली गई. पुलिस द्वारा पहचान किये गए चारों व्यक्ति चित्ती गांव वार्ड नंबर 3 के निवासी हैं.
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जब जांच शुरू की तो उसमें 96 बोतल विदेशी शराब थी। रॉयल स्टैग शराब की 375 एमएल के 96 बोतल एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। घैलाढ़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि भागे शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है. इन सभी तस्करों के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली गई है . इन सभी तस्करों के ऊपर अब जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी ।
धंधा जारी है: टाटा मारुति कार से 96 बोतल विदेशी शराब बरामद, चालक और तस्कर फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2019
Rating:

No comments: