तीसरे दिन कोई नामांकन नहीं: बिना शपथ पत्र के नामांकन दाखिल करने आमादा महिला लौटी

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए आज तीसरे आज किसी का नॉमिनेशन नही हुआ। पहले दिन जहाँ जन अधिकार पार्टी की तरफ से पप्पू यादव तो दूसरे दिन एनडीए की तरफ से जदयू के दिनेश चन्द्र यादव ने नामांकन दाखिल किया है.


मिली जानकारी के अनुसार आज तीसरे दिन एक रीमा नाम की महिला आई थी जिसके वकील पत्रकार देव नारायण साह हैं। लेकिन  दुखद यह है कि वह अपने वकील की बात भी नहीं मान रही थी और बिना शपथ पत्र के आमादा थी। लिहाजा नामांकन की सारी औपचारिकता पूरी कर सोमवार को आने कहा गया है।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल है और जानकारी के अनुसार महागठबंधन से राजद के चुनाव चिन्ह पर शरद यादव 03 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से त्रिकोणीय संघर्ष की सम्भावना बन रही है.
तीसरे दिन कोई नामांकन नहीं: बिना शपथ पत्र के नामांकन दाखिल करने आमादा महिला लौटी तीसरे दिन कोई नामांकन नहीं: बिना शपथ पत्र के नामांकन दाखिल करने आमादा महिला लौटी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.