लोकसभा चुनाव को देखते सीमा रेखा के पास सघन वाहन तलाशी अभियान प्रारंभ

लोकसभा चुनाव को देखते हुए मधेपुरा जिले की सीमा रेखा के पास सघन वाहन तलाशी अभियान प्रारंभ हो चुका है.

दो जिले को जोड़ने वाली एनएच 107 पर जिला सीमा रेखा के पास, मधेपुरा जिले की अंतिम सीमा रेखा मुरलीगंज काशीपुर गौशाला चौक के पास कृषि बाजार उत्पादन समिति के नजदीक मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी एवं मुरलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार द्वारा दिन के 3:00 बजे से सघन वाहन तलाशी अभियान शुरू किया गया. 

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह वाहन तलाशी का अभियान शुरू किया गया है, जिससे चुनाव आचार संहिता का पालन हो सके. चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई अवांछित तरीके से मतदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अनुचित उपयोग को रोका जा सके.
लोकसभा चुनाव को देखते सीमा रेखा के पास सघन वाहन तलाशी अभियान प्रारंभ लोकसभा चुनाव को देखते सीमा रेखा के पास सघन वाहन तलाशी अभियान प्रारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.