लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ आगामी लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। 


मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 62 मतदान केंद्र हैं। जिस मतदान केंद्रों पर जिलाधिकारी ने उर्दू मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया के बूथ संख्या 93, मध्य विद्यालय परसाही बूथ संख्या 103,104, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय घैलाढ़ बूथ संख्या 95, 96, श्री दुर्गा मध्य विद्यालय घैलाढ़ बूथ संख्या 97,98 का निरीक्षण किया। 

इस दौरान डीएम नवदीप शुक्ला ने बीडीओ राघवेंद्र शर्मा को निर्देश दिया कि बूथों पर बने रैम्प, शौचालय, बिजली के अलावा चापाकल आदि इसके अलावे बूथ  के इर्द-गिर्द साफ सफाई को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्र के रंग रोगन कराने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दस दिनों बाद पुनः बूथों का निरीक्षण किया जाएगा। कमी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीँ सूचना के बाद भी विद्युत विभाग के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। जिस कारण डीएम नाराजगी जता रहे थे। दूसरी तरफ डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को साफ तौर पर कहा कि चुनाव से पहले प्रखंड के किसी भी बूथों पर किसी तरह की कोई कमी नजर नहीं दिखे। इन सभी व्यवस्था में कोई कमी ना हो। 

निरीक्षण के दौरान उप समाहर्ता श्री उपेंद्र कुमार ,एसडीओ बिंदा लाल, डीएसपी मो वसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इंद्र भूषण कुमार सिंह आदि अधिकारी सम्मिलित थे।
लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.