SBI का बेहतर कदम: 30 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण का हुआ समापन

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मधेपुरा के तत्वधान में शहरी एवं ग्रामीण  शिक्षित बेरोजगारों को जागरुक करने के उद्देश्य आरसेटी मधेपुरा ने दिनांक 18-02-2019  से 30 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण  समापन किया  गया । 


बताया गया कि महिला सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी अजिविका मिशन के तहत नगर परिषद के महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें कुल 22 प्रशिक्षु महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र क्षेत्रीय प्रबंधक चेतन कश्यप के द्वारा दिया गया. इस अवसर पर आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण शिक्षित बेरोजगार को दी जाती है जिसमे 18 से 45 वर्ष के पुरुष एवं महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है एवं पाठन समग्री के अलावा भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है .

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर, प्रशिक्षु स्वरोजगार स्थापित कर सकते है एवं प्रशिक्षोपरांत दो साल तक सलाह व मार्गदर्शन भी दिया जाता है. स्वरोजगार स्थापित करने में बैंक द्वारा वित्तीय  सहायता भी दी जाती है. गौरतलब है कि संस्थान के वरीय फैकल्टी व प्रशिक्षक श्री अमरदीप कुमार के द्वारा स्वरोजगार में सक्षमताओं के विकास परियोजना प्रपत्र निर्माण, बाजार सर्वेक्षण, मानवीय संबंध आत्मबल निर्माणका पाठ पढाया गया, एवं संस्थान के फैकल्टी श्री राहुल कुमार के द्वारा समय प्रबंधन, स्वंय नियंत्रण के अनुदेश एवं अन्य विषयों को विशेष रूप से बताया गया एवं संस्थान के अतिथि प्रशिक्षिका श्रीमती शीला कुमारी के द्वरा ब्लाउज निर्माण, पेटीकोट, पटियाला, सूट निर्माण एवं अन्य वस्त्र के सम्बन्ध में भी सिखाई गई. इस अवसर पर संस्थान के सहायक लोकेश कुमार एवं अन्य कर्मी भी मौजूद थे.
SBI का बेहतर कदम: 30 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण का हुआ समापन SBI का बेहतर कदम: 30 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण का हुआ समापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.