दो हजार इक्यावन कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अन्तर्गत चौसा काली स्थान  में कलश यात्रा के साथ निकल तीन दिवसीय राममधुनी यज्ञ का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधान सभा के वर्तमान विधायक नरेंद्र नारायण यादव के द्वारा फीता कर कर किया गया।  


कलश यात्रा में दो हजार इक्यावन कन्याओं ने हिस्सा लिया तथा पूरे बाजार बस्ती का भ्रमण कर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न किया । इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटवे ने बताया कि कलश यात्रा काली स्थान से चौसा बस्ती, बाजार, अस्पताल चौसा, ग़ांधी चौक होते हुए पुनः काली स्थान पहुंची । कलश यात्रा निकलने से पूर्व चक्रधर मेहता, कुंजबिहारी शास्त्री ने भूमि पूजन कर 72 घंटे का रामधुनी यज्ञ का आगाज किया गया है। यज्ञ स्थल पर कई तरह के देवी देवताओं के प्रतिमा भी स्थापित किया गया है। 

भूतपूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए नौजवानों ने अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. पेयजल पंडाल रौशनी चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है । 

मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, संतोष पासवान,संजय शर्मा, विनोद यादव, वीरेंद्र पासवान, कुणाल किशोर मीणा, राहुल शर्मा समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
दो हजार इक्यावन कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा दो हजार इक्यावन कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 19, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.