पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड में लोगों ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की ।पाकिस्तान के द्वारा इस कायरपूर्ण कारनामा से प्रखंड के लोग काफी आक्रोशित हैं और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का इजहार करते हुए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दा बाद का जमकर नारे लगाये । प्रखंड मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर हजारों लोगों ने शनिवार को पत्रकार ब्रजेश कुमार, संतोष कुमार झा आदि के अगुवाई में हाथों में तिरंगा लेकर कैंडल मार्च निकाला गया एवं शहीद को श्रद्धांजलि दी गई.
कैंडल मार्च आलमनगर मुख्य बाजार से होते हुए खगडि़या बस स्टैंड चौक होकर बायपास एवं थाना चौक होते हुए तिवारी टोला से निकलते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च के दौरान मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों पर सड़कों के दोनों किनारे खड़े होकर लोगों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान होश में आओ, शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. सड़क कैंडल मार्च के दौरान स्वत: खाली हो गया था.
इस दौरान उपस्थित व्यवसायी सुशील हरिनाथका, मुखिया सुबोध ऋषिदेव, पैक्स अध्यक्ष चंदन चौधरी विकास कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, बवल कुमार सिंह रघुनंदन शर्मा, मुकुंद प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि हमारे देश के जवान आतंकी हमले में शहीद हुए हैं उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की घटना हम बर्दश्त नही कर सकते. भारत सरकार के द्वारा दुबारा सर्जिकल स्ट्राईक करने की जरूरत है।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष महेश मोहन झा उर्फ अमर झा, इंजीनियर नवीन कुमार निषाद, अनुरोध कुमार सिंह, शीलू सिंह, कन्हैया महाराज, मनोज मनोरंजन, धरणीधर महाराज, संतोष कुमार साह, अंशु सिंह, धीरेंद्र कुमार झा, नितेश कुमार निराला, सुभाष सिंह, भूतपूर्व सैनिक जवाहर महाराज, रमेश चौधरी, कौशल चौधरी, विलास सिंह, इंद्रजीत अग्रवाल कमलेश्वरी साह सहित हजारों लोग शामिल थे।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
तिरंगा लेकर निकाला कैंडल मार्च तो सड़क के दोनों तरफ हजारों लोगों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 17, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 17, 2019
Rating:

No comments: