'सहज व्यवहार के कारण लोगों के दिल में जगह बनाई': सेवा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार को सम्मानित कर दी गई विदाई

इस विदाई के मौके पर मधेपुरा से आनंद मोहन सिन्हा प्रबंधक मानव संसाधन, कुंदन कुमार उप शाखा प्रबंधक मधेपुरा, संतोष कुमार झा सेवानिवृत्त प्रबंधक, डी के चौधरी वर्तमान घैलाढ़ शाखा प्रबंधक, पूर्व जिला परिषद दिनेश यादव उर्फ फौजी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा राजेन्द्र कुमार को शॉल, स्टेट बैंक का प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर सम्मान समारोह में विदाई दी गई ।
इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबन्धक डी के चौधरी ने कहा कि ये काम के प्रति काफी सजग थे और अपने 37 वर्ष 6 माह कार्यकाल के दौरान जहाँ भी रहे अपने सहज व्यवहार के कारण लोगों के दिल मे अपना जगह बनाये । वहीँ पूर्व जिला परिषद सह प्रमुख पति दिनेश यादव उर्फ फौजी ने कहा कि राजेन्द्र बाबू इस शाखा से पहले व्यक्ति है जो सेवा निवृत हुए हैं. इसलिए राजेन्द्र बाबू से निवेदन है कि वह घैलाढ़ से हमेशा जुड़े रहें ।
निर्वतमान सेवा प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने कहा कि यहां के लोगों ने जो सम्मान दिया है, उसे कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कामगारों से कंपनी हित में कार्य करने की बात कही। मौके पर कनिष्ठ सहयोगी अक्षय कुमार, प्रेम कुमार, अरुण कुमार मैसेंजर रविंद्र कुमार, सफाई कर्मी अरविंद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
'सहज व्यवहार के कारण लोगों के दिल में जगह बनाई': सेवा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार को सम्मानित कर दी गई विदाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 28, 2019
Rating:

No comments: