राधा कृष्ण अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच ग्रुप का पहला मुकाबला शुक्रवार को मधुबनी और झारखंड के रांची से हुआ । मधुबनी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।जिसमें मधुबनी 28.3 गेंद खेलकर 187 रन बना कर आल आउट हो गया । रोहित ने 40 गेंद में 43 रन, संजय राय 30 गेंद में 27 रन बनाये । रांची से चंदन 2 विकेट, विनित 2 विकेट लिए । जबाव में खेलते हुए रांची की टीम के 7 विकेट 85 रन पर ही गिर गए । लेकिन आठवें विकेट की साझेदारी में 65 रन जोड़ कर उसने मैच का मुँह अपनी टीम की ओर मोड़ लिया । जवाब में रांची 8 विकेट खोकर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया । जिसमे कप्तान राहुल चौधरी ने 29 गेंद में 41, राकेश ने शानदार 27 गेंद पर 48 रन बनाकर मैच जिताया और मधेपुरा टाइम्स मैन ऑफ द मैच का इनाम जीता । मधुबनी की ओर से गेंदबाजी विवेक ने 4, कृष्ण, रवि और दिनेश ने 1-1 विकेट लिया ।
खचाखच भरे मवेशी हाट के मैदान में आज के मैच का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि सह सरपंच राजीव कुमार बबलू ने किया । आज के अंपायर डा. आईं. सी. भगत और प्रमोद प्रभाकर थे । स्कोरर की भूमिका राजीव कुमार, रवि पाठक तथा सिंटू ने निभाई ।
मौके पर उद्घोषक आरआर ग्रीन फील्ड के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु, सुमित कुमार, मलिक झा, एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष वरुण विशाल, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार, संरक्षक दिनेश कुमार यादव, ओम प्रकाश भगत, रोहित कुमार, सुनील मोदी, कुलदीप राज, मुकेश यादव, चंचल पाठक, राजू तिवारी, कुंदन कुमार, टूर्नामेंट के प्रायोजक हीरो शो रूम के प्रो. असफाक आलम, राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष संजय कुमार भगत, वेलकम गिफ्ट और भगत पापड़ के प्रो. सुभाष चंद्र भगत, सिंहेश्वर के मुखिया किशोरी प्रसाद सिंह, श्री श्री 108 लक्ष्मीनाथ श्रृद्धालु संघ के दीपक पंडा, करणी सेना के प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बम-बम भगत, गौरीपुर पैक्स अध्यक्ष अजय यादव, प्रगति एडुकेयर सोसायटी के अध्यक्ष पंकज कुमार गिरि, सचिव जवाहर झा आदि थे.

राधा कृष्ण अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट: रांची ने मधुबनी को किया पराजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 02, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 02, 2019
Rating:

No comments: