
इसके तहत लाभुकों को रसोई गैस सिलेंडर, चुल्हा, रेगुलेटर सहित अन्य उपकरण दिए गए। रायल एचपी गैस ग्रामीण वितरक पुरैनी के द्वारा इसका आयोजन किया गया। इस योजना के तहत सैकड़ों बीपीएल परिवारों का चयन कर शिविर में गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया। प्रखंड प्रमुख सबिता कुमारी ने लाभुक महिलाओं के बीच गैस चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया। उन्होंने महिलाओं से रसोई गैस के उपयोग करने में सतर्कता बरतने को कहा। कहा कि इससे खाना बनाने में जितनी सहुलियत मिलेगी। उतना लापरवाही बरतने पर खतरनाक भी है। संचालक अफरोज आलम ने कहा कि पंचायतवार शिविर लगाकर उज्जवला योजना के प्रति आमजनो को जागरूक कर कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार, जाप युवाध्यक्ष गौरव राय, भाजपा नेता विलाश शर्मा, प्रधानाध्यापक अशोक मेहता, लाभूक जुली देवी, जमीला देवी, कारी देवी, तारा देवी, विलासी देवी, नुरजहां खातुन, गुलाबी देवी, रजीदा खातुन, रानी देवी, बिको देवी, सहित ट्रेनर मुकेश कुमार, मेकेनिक अफसार आलम, सहायक आशीष निषाद, कर्मी संतोष यादव एवं वार्ड सदस्य सबीला खातुन, मोहम्मद सकिल, गोरेलाल यादव, सिंटु कुमार, मोहम्मद सकीम, बद्दो यादव, आशुतोष यादव, सहित कई अन्य मौजूद थे।

उज्जवला योजना के लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2019
Rating:

No comments: