मधेपुरा जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी वार्ड नं- 14 के स्थानीय निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेंद्र नारायण आर्य ने सदर थाना, मधेपुरा में अपने पौत्र सुमित कुमार उम्र- 19 वर्ष पिता- मनोज कुमार के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ज्ञात हो कि सुमित कुमार वर्तमान में आई.एस.सी का छात्र है एवं गौतम इन्फोटेक,मधेपुरा में कंप्यूटर की पढ़ाई करता है. परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह कंप्यूटर की क्लास नहीं जा रहा था, उसी को लेकर दिनांक- 09.12.2019 को दिन के लगभग 3-4 बजे के करीब गौतम इन्फोटेक, मधेपुरा से फोन आया था. उसके बाद सुमित पायजामा और जैकेट पहनकर घर से निकला और कहां गया किसी को नहीं बताया. अपने सभी सगे संबंधियों के यहां पूछताछ की तो वह वहां भी नहीं है.काफी खोजबीन की पर उसका कहीं भी पता नहीं चला.
घर वालों ने सदर थाना, मधेपुरा में किसी असामाजिक तत्वों द्वारा उसे गुम करने की शंका जाहिर की है.

ज्ञात हो कि सुमित कुमार वर्तमान में आई.एस.सी का छात्र है एवं गौतम इन्फोटेक,मधेपुरा में कंप्यूटर की पढ़ाई करता है. परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह कंप्यूटर की क्लास नहीं जा रहा था, उसी को लेकर दिनांक- 09.12.2019 को दिन के लगभग 3-4 बजे के करीब गौतम इन्फोटेक, मधेपुरा से फोन आया था. उसके बाद सुमित पायजामा और जैकेट पहनकर घर से निकला और कहां गया किसी को नहीं बताया. अपने सभी सगे संबंधियों के यहां पूछताछ की तो वह वहां भी नहीं है.काफी खोजबीन की पर उसका कहीं भी पता नहीं चला.
घर वालों ने सदर थाना, मधेपुरा में किसी असामाजिक तत्वों द्वारा उसे गुम करने की शंका जाहिर की है.

जिला मुख्यालय से युवक लापता: असामाजिक तत्वों द्वारा गुम करने की शंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 10, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 10, 2019
Rating:

No comments: