
पहला लीग मैच बिहारीगंज बनाम भागलपुर के बीच खेला गया जिसमें बिहारीगंज विजयी घोषित हुआ. दूसरा लीग मैच नयाटोला बनाम बिहपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिहपुर विजयी घोषित हुआ. तीसरा लीग मैच चौसा बनाम आलमनगर के बीच खेला गया जिसमें चौसा विजयी घोषित हुआ. चौथा लीग मैच खगड़िया बनाम भवानीपुर के बीच खेला गया जिसमें खगड़िया विजयी घोषित किया गया.
वहीं पहला सेमीफाइनल मैच बिहारीगंज बनाम बिहपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिहारीगंज ने बिहपुर को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया. वहीं दूसरा सेमीफाइनल चौसा बनाम खगड़िया के बीच खेला गया, जिसमें चौसा ने खगड़िया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. आज चौसा बनाम बिहारीगंज के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बिहारीगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 210 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
हालांकि बिहारीगंज की टीम शुरू में दो ही ओवर में 3 विकेट गवां चुकी थी, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज बंटी कुमार ने 35 गेंद पर 10 छक्के और 2 चौके के मदद से 75 रन बना कर 210 रन का विशाल स्कोर बना दिया और 211 रन का लक्ष्य चौसा टीम को दिया. जिसका पीछा करते हुए चौसा टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 200 रन पर सिमट गई. इस तरह से आज के फाइनल मैच की विजेता टीम बिहारीगंज को घोषित किया गया.
वहीं चौसा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटवे तथा चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, आज़ाद स्पोर्टिंग क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी निरंजन कुमार यादव ने सम्मिलित रूप से बिहारीगंज के कैप्टन को विजयी ट्रॉफी दिया. उप वजेता टीम के कैप्टन को भी ट्रॉफी प्रदान किया गया. मैन ऑफ द सिरीज चौसा के खिलाड़ी मुकेश भारती को दिया गया, वहीं आज के मैन ऑफ द मैच बिहारीगंज के खिलाड़ी बंटी कुमार को घोषित किया गया.
वहीं अम्पायर की भूमिका ललन कुमार पटवे और भूषण कुमार पासवान ने निभाया. स्कोर बोर्ड संदीप भगत, चीकू कुमार, विक्रम कुमार ने की. कॉमेंट्री की भूमिका यासिर हमीद, एतवारी नरेश श्रवण, मंसूर नदाफ और राशिद लतीफ ने निभाया.

चौसा में 12 जनवरी से चल रहा डॉ. भीमराव अंबेडकर टी-20 टूर्नामेंट संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2019
Rating:

No comments: