

जिसमे नेपाल ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओभर में 207 रन बनाए । जिसमे मंजीत मात्र 26 गेंद में 59 रन, श्रवण 35 गेंद में 40 रन, कप्तान सिद्धांत ने 28 गेंद में 30 रन, मिनस 13 गेंद 18 रन बनाए । जवाब में खेलने उतरी खगड़िया ने 30 ओभर 9 विकेट खोकर 190 रन बनाया और 17 रन से हार गई । जिसमे कुंदन के आकर्षक तेज 35 गेंद पर 55 रन बना कर मैच को रोमांचक बना दिया । संदीप 23, इंद्रजीत 17, राजा 16, देवराज 15 रन बनाए । नेपाल के गेंदबाज दीपेश 11 रन 2, पुष्प थापा 39 पर 2 विकेट, 65 पर 2, मंजीत और विधान ने 1-1 विकेट लिया । खचाखच भरे मवेशी हाट के मैदान में हर पल बदलते क्रिकेट के रोमांच का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया ।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मधेपुरा टाइम्स मैन आफ द मैच का पुरस्कार नेपाल के मंजीत को मिला । आज के अंपायर डा. आईं. सी. भगत और प्रमोद प्रभाकर ने निभाया । वही स्कोरर राजीव कुमार थे ।
मैच शुरू होने से पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन जिप सदस्य सूरज सिंह ने किया । उन्होंने कहा इतने भव्य आयोजन की मुझे उम्मीद नहीं थी । इस तरह के आयोजन से स्थानीय खेल का स्तर बढ़ेगा । मौके पर उद्घोषक आरआर ग्रीन फील्ड के डायरेक्टर राजेश कुमार राजू, सुमित कुमार, मलिक झा, एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष वरुण विशाल, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार, संरक्षक दिनेश कुमार यादव, ओम प्रकाश भगत, सुनील मोदी, कुलदीप राज, मुकेश यादव, चंचल पाठक, राजू तिवारी, कुंदन कुमार मौजूद थे ।

राधाकृष्ण अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल नेपाल और खगड़िया के बीच संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2019
Rating:

Today, when people lack time to do exercise and because of machinery support, extreme
ReplyDeletecare and repair off person is needed, to ensure each a part of our own bodies works well.
Having other items or obstacles near by will disturb your kid and get him to go
for them instead, which might lead to him suffering from accidents
and slips. Ask people around, perform a little
research or ask elders before heading buying your loved one.