नववर्ष के अवसर पर सदर एसडीओ ने बांटे ग़रीबों के बीच कम्बल

नववर्ष के अवसर पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह एसडीओ वृंदा लाल ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया । जानकारी के अनुसार मधेपुरा अनुमंडल में 550 गरीबों को कंबल का वितरण किया जाएगा । 


जिसकी शुरुआत सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह एसडीओ वृंदा लाल ने देव नगरी सिंहेश्वर के जय प्रभा कुष्ठ आश्रम के निहायत ही गरीब कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया । जिसमें सलीता देवी, मुंशी मुर्मुर, इंद्रा देवी, खट्टर शर्मा, दिला देवी, अयोध़ी मंडल, हवा देवी, कोशिल्या देवी के बीच लगभग 20 गरीबो को कंबल दिया । 

इस बाबत एसडीओ वृंदा लाल ने बताया कि सिंहेश्वर प्रखंड में भी 65 कंबल वितरण के लिए आया है । मौके पर सीओ कृष्ण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, सदस्य सरोज सिंह, कन्हैया ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, बाल किशोर, श्रवण कुमार, लाल बाबा,  मनोज कुमार ठाकुर, विनोद कुमार मौजूद थे ।
नववर्ष के अवसर पर सदर एसडीओ ने बांटे ग़रीबों के बीच कम्बल नववर्ष के अवसर पर सदर एसडीओ ने बांटे ग़रीबों के बीच कम्बल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.