
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ परमानपुर ओ पी क्षेत्र के चरैया गांव के करियाघाट के सामने सिकंदर यादव के बस बिट्टी एवं छहर बहियार स्थित लल्लन यादव के बस बिट्टी में छापेमारी कर लगभग 44 लीटर देसी शराब बरामद किया और शराब तैयार करने वाले उपकरणों को जब्त कर लिया।
पुलिस की इस छापेमारी के दौरान कारोबारी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार परमानपुर ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई जयदीप सिंह संजय सिंह सह पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चरैया गांव के करिया घाट व छहर बहियार में छापेमारी कर 44लीटर देशी शराब बरामद की। महुआ शराब बनाने के उपकरण जप्त किया लेकिन छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले धंधे बाज फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार करिया घाट व छहर बहियार में शराब के धंधे बाजो द्वारा काफी दिनों से अवैध कारोबार किया जा रहा था जिसके अड्डों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया । जनहित में इस कार्रवाई को ग्रामीणों ने सराहना की है. वहीं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 30 ए 30सी के अंतर्गत अभियुक्त बेचन यादव, लल्लन यादव, राधे यादव, संदीप यादव, रमन यादव सभी मौकन वार्ड नंबर 11 थाना बिहरा जिला सहरसा के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उधर अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस के कड़े तेवर के कारण शराब माफियाओं में हड़कंप है.
वही घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरहा चौक पर गुप्त सूचना के अनुसार घैलाढ़ थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने राजेश सादा के होटल में छापामारी कर 15 पाउच 200ml झारखंड के निर्मित देशी शराब जप्त कर राजेश सदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

नववर्ष के पहले दिन पुलिस को मिली सफलता: देशी शराब और शराब बनाने का उपकरण किया जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 01, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 01, 2019
Rating:
No comments: