मधेपुरा जिले के सिहेश्वर मंदिर प्रांगण में ठंड को देखते हुए मंदिर प्रांगण के गरीब, दिव्यांगो और जय प्रभा कुष्ठ आश्रम और साधु संतों के बीच निदेशक समाजिक सुरक्षा मुकेश कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह और न्यास के सदस्य सरोज सिंह ने कंबल का वितरण किया ।
कंबल पा कर गरीबों ने अधिकारियों को काफी दुआ भी दी । सिंहेश्वर मंदिर में लगभग 80 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया । उसके बीच कंबल का वितरण होगा । मौके पर अंचल सहायक गवेंद्र कुमार, प्रखंड सहायक करूणेश मिश्र, चंदना कुमारी, नाजीर सुनील मरांडी, मनमौध, मो. इरसाद आलम, वन्दना कुमारी, रजावुल, सुधीर कुमार, संजय मल्लिक, पुरूषोत्तम कुमार, गोपाल पंडित, प्रवीण ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, बुचनु बाबा, सिपाही रामनारायण कुमार, उपेन्द्र साह आदि मौजूद थे ।
कंबल पा कर गरीबों ने अधिकारियों को काफी दुआ भी दी । सिंहेश्वर मंदिर में लगभग 80 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया । उसके बीच कंबल का वितरण होगा । मौके पर अंचल सहायक गवेंद्र कुमार, प्रखंड सहायक करूणेश मिश्र, चंदना कुमारी, नाजीर सुनील मरांडी, मनमौध, मो. इरसाद आलम, वन्दना कुमारी, रजावुल, सुधीर कुमार, संजय मल्लिक, पुरूषोत्तम कुमार, गोपाल पंडित, प्रवीण ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, बुचनु बाबा, सिपाही रामनारायण कुमार, उपेन्द्र साह आदि मौजूद थे ।
सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में गरीबों, दिव्यान्गों के बीच बांटे गए कम्बल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2019
Rating:
![सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में गरीबों, दिव्यान्गों के बीच बांटे गए कम्बल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgIgWq09l_61LtG_2Y6O966lCUxibBCoZcyS0FYWtrSsDJAxu6iEKZXoMZT2j4hbNgWK3hptTpHYogJ36kzAPm3YzIVj5QShkKmkJSrpa5aBx6LscVJ5IvdTYeZiDfhR0GZ8FwBiyhksmQ/s72-c/IMG_20190108_174154_1.jpg)
No comments: