दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ:आशुतोष महाराज की निकली शोभायात्रा

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ दिनांक 15 दिसंबर शनिवार से प्रारंभ होगा। इसी उपलक्ष में आज एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई । 


शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल पर लगे पीले ध्वज के साथ शोभा यात्रा का प्रारंभ कथा ज्ञान स्थल सुबह के 11:00 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें गाजे-बाजे के साथ आशुतोष महाराज की प्रतिमा एक गाड़ी पर सजाई गई थी. आगे आगे मोटरसाइकिल सवारों का हुजूम और उसके पीछे आशुतोष महाराज की प्रतिमा वाली गाड़ी, उसके पीछे चार पहिया वाहनों का काफिला शहर के गैस एजेंसी, सेंट्रल बैंक, हरिद्वार चौक, मीडिल स्कूल चौक, दुर्गा स्थान, दिग्घी पंचायत, तिनकौनमा, सहुरिया, मिरचाईबारी ,हरेरामपुर चौक,चकमका, रामपुर, टिकुलिया, कुमारखण्ड, मीरगंज, मुरलीगंज होते हुए वापस कथा स्थल पर आएगी ।

शनिवार से होने वाले आयोजन को लेकर शहर के सभी गली मोहल्ले चौराहों में पोस्टर, फ्लेक्स एवं तोरणद्वार लगाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर भव्य व विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है यज्ञ स्थल पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। दूरदराज से आए सेवादारों व कार्यकर्ताओं को ठहराने के लिए भी पंडाल लगाया जा रहा है।

स्वामी यादवेन्द्र जी जानकारी देते हुए  बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से कल शाम में ही दिल्ली से सहरसा पधारे, कथा व्यास सुप्रसिद्ध भागवत भास्कर भागवताचार्य विदुषी सुश्री कालिंदी भारती जी  आ चुकी है सहरसा स्टेशन पर ही रात्रि में उनका भव्य स्वागत हुआ ।

आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 तारीख को विशाल कलश यात्रा जिसमें शहर की सभी सौभाग्यशाली महिलाएं भाग ले रही है। यह भी कथा स्थल से प्रारंभ होते हुए मुरलीगंज गोल बाजार, ब्याहुत धर्मशाला, केनरा बैंक, अग्रसेन भवन, हाट बाजार, स्टेट बैंक, मिडिल स्कूल चौक, दुर्गा स्थान, इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप, की गली से हरिद्वार चौक, त्रिमूर्ति गैस एजेंसी, से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी।

कलश यात्रा के कथा स्थल पर पहुंचने के उपरांत थोड़े प्रसाद ग्रहण के बाद पुनः मधुर संगीत के आरती, भजन वंदना के साथ कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा। जिले के भक्तजन लाभान्वित होंगे। पंडाल में ही जगह जगह बड़े-बड़े टीवी डिस्पले लगे होंगे जिससे भक्तों को दूर बैठने का अनुभव ना हो.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र का इतने अच्छे ढंग से प्रयोग होगा जिससे लोगों को अनुभव ना हो कि कहीं शोर शराबे में बैठे हुए हैं मधुर संगीत के बीच कथा का वाचन किया मंच से किया जाएगा. जो भक्त एक दिन इस भागवत कथा में आएंगे शायद वह पच्चीस दिसम्बर तक कथा यज्ञ स्थल से जाना नहीं चाहेंगे ।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ:आशुतोष महाराज की निकली शोभायात्रा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ:आशुतोष महाराज की निकली शोभायात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 15, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.