मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के जनता हाई स्कूल के मैदान में पानस्वासी /चौपाल महादलित संघ का कोसी स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व एमएलसी रविंद्र कुमार तांती एवं कामेश्वर चौपाल के सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।सम्मलेन में दूरदराज से पान स्वासी तथा चौपाल संघ के लोगों ने हिस्सा लिया. अपने बयान में कामेश्वर चौपाल ने कहा कि हम लोग एक मां के कई पुत्र हैं. कोई राजद है कोई जदयू है कोई बीजेपी है कोई वाम दल है. इस तरह किन्ही को भी दिक्कत तकलीफ हो तो मां सहन नहीं कर पाती. इसलिए हम लोगों को अनेकता में एकता की जरूरत है, तभी हमारा विकास हो सकता है. वहीं रविंद्र कुमार ताती ने कहा कि शिक्षा हमारे समाज के लिए बहुत जरूरी है. सबसे पहले हम शिक्षित होना चाहिए. शिक्षित समाज ही विकसित समाज हो सकता है. वहीं उदाकिशुनगंज के पूर्व जिला परिषद कांतिलाल शर्मा ने कहा कि लालू यादव के रीजन में हमारा विकास हुआ है और किसी सरकार में ताकि समाज का विकास नहीं हुआ। बहुत से वक्ताओं ने अपनी अलग एक पार्टी बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भागलपुर, सहरसा, नौगछिया, कई जगहों के जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष सचिव इस आयोजन में हिस्सा लिया शैलेंद्र शर्मा ,मोहन शर्मा, अरविंद शर्मा, आनंदी शर्मा, अनिल शर्मा ,रामचंद्र दास, जय किशोर दास, आकाश शर्मा ,मनी दास, सुरेश शर्मा, राजेश कुमार,अमृत तांती आदि मौजूद थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ,कोषा अध्यक्ष युधिष्ठिर शर्मा, सचिव रमेश कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, चौसा प्रखंड उप प्रमुख शशि कुमार दास,संजय शर्मा ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।

'शिक्षित समाज ही विकसित समाज हो सकता है': चौपाल महादलित संघ का कोसी स्तरीय सम्मेलन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2018
Rating:

No comments: