दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का आठवां स्थापना दिवस: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मधेपुरा शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का आठवां स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


खेल का उद्घाटन संस्थान के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने केक काटकर एवं मशाल जलाकर किया. श्री कुमार ने कहा कि खेलकूद के आयोजन से बच्चों का शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है. बच्चों के बीच स्वच्छ प्रतिस्पर्धा होती है और इससे बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल अपने स्थापना वर्ष से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. कई बच्चे जिला एवं राजकीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं जो विद्यालय एवं जिला के लिए गर्व की बात है.

इस अवसर पर कई अभिभावक एवं शिक्षक विजय कुमार सिंह, सुरेश कुमार, चंद्रमणि गुप्ता, हरेराम कुमार, जानवी गुप्ता, रीना, रीता, कल्याण दत्ता, प्रतिमा राय, संजीव कुमार, गुड्डू कुमार, रूपेश कुमार, रूपक सिंह, सर्वेश कुमार एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे. खेलकूद के अवसर पर कई विधाओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए बच्चों का चयन किया गया.

टॉफी रेस में प्रथम स्थान पर दिया कुमारी, द्वितीय स्थान पर आदर्श रंजन, तृतीय स्थान पर उत्कर्ष शाही, बैलून रेस में प्रथम स्थान पर हर्ष कुमार, द्वितीय नव्या कुमारी, तृतीय आभास रंजन, वर्ग टॉडलर से टॉफी रेस में प्रथम स्थान पर मनन कुमार, द्वितीय स्थान सौम्या कुमारी, तृतीय स्थान काव्या किशोर, प्रोग्रेस में प्रथम स्थान पर आयुष सिंह, द्वितीय स्थान पर किसी कुमारी, तृतीय स्थान पर ऋषभ कुमार, चेयर रेस में प्रथम स्थान मधुराज, द्वितीय स्थान कुश कुमार, तृतीय स्थान लव कुमार, वर्ग एक्सप्लोरर से टॉफी रेस में प्रथम स्थान पर शशांक शेखर, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु, तृतीय स्थान नमन कुमार, फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान पर शशांक शेखर, द्वितीय स्थान पर श्रेया कुमारी, तृतीय स्थान शिखा कुमारी, 50 मीटर रेस में प्रथम स्थान शशांक शेखर, द्वितीय स्थान प्रियांशु, तृतीय स्थान आयुष कुमार, ड्रेस रेस में प्रथम स्थान प्रणव कुमार, द्वितीय स्थान राजकुमार, तृतीय स्थान निखिल कुमार, फीचर रेस में प्रथम स्थान अलका कुमारी, द्वितीय स्थान प्रीति कुमारी, तृतीय स्थान लवली कुमारी, 

मार्बल रेस में प्रथम स्थान दीपांजलि कुमारी, द्वितीय स्थान आराधना कुमारी, थ्रेड नीडल रेस में प्रथम स्थान अलका कुमारी, द्वितीय स्थान परिणीति प्रिया, तृतीय स्थान ब्यूटी कुमारी, 100 मीटर सीनियर वर्ग बॉयज में प्रथम स्थान समीर कुमार, द्वितीय स्थान अजय कुमार, तृतीय स्थान अवनीश कुमार, 100 मीटर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान राजू, द्वितीय स्थान सचिन, तृतीय स्थान आलोक, 100 मीटर बालिका सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोनम, द्वितीय स्थान अलका, तृतीय स्थान रिया, 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आरजू, द्वितीय स्थान कनिष्का, तृतीय स्थान खुशी कुमारी, लंबी कूद सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सचिन कुमार, द्वितीय स्थान अमित कुमार, तृतीय स्थान अंकित कुमार, लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आरजू, द्वितीय स्थान रिचा, तृतीय स्थान अर्पणा, लंबी कूद सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सुष्मिता, द्वितीय स्थान ब्यूटी कुमारी, तृतीय स्थान दीपांजलि कुमारी, ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान अजय कुमार, द्वितीय स्थान ऋतिक कुमार, तृतीय स्थान अमर कुमार, डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दीपांजलि कुमारी, द्वितीय स्थान सौम्या श्री, तृतीय स्थान ब्यूटी कुमारी, डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजू कुमार, द्वितीय स्थान राज नंदन कुमार, तृतीय स्थान पर निलेश कुमार, कबड्डी प्रतियोगिता में बालक सीनियर वर्ग में बी पी मंडल, कलस्टर टीम विजेता एवं गांधी क्लब उप विजेता रही. जूनियर वर्ग में ग्रुप ए राजू की टीम विजेता और ग्रुप भी कुमोद की टीम विजेता रही. बालिका वर्ग में लक्ष्मी बाई विजेता और मदर टेरेसा उपविजेता रही। 

इन प्रतिभागियों को इसी इसी महीने आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज श्री विजय कुमार सिंह ने ज्ञापित किया।
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का आठवां स्थापना दिवस: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का आठवां स्थापना दिवस: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.