बारह वर्षीय छात्र आयुष की निर्मम हत्या के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के आलमनगर में गुरुवार को विद्यालय से परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान बारह वर्षीय छात्र आयुष कुमार उर्फ विवेक कुमार की निर्मम हत्या को लेकर मृतक के दादा पैक्स अध्यक्ष सुरेश मेहता के लिखित आवेदन पर आलमनगर थाना में 11 नामजद एवं चार पांच अज्ञात लोगों पर  प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।


इस बाबत आवेदक मृतक के दादा पैक्स अध्यक्ष सुरेश मेहता ने अपने दिए आवेदन में बताया कि गुरुवार को लगभग 12:30 बजे दिन में पूर्व की भांति अपने इकलौते पोते आयुष कुमार उर्फ विवेक कुमार पिता शिक्षक सुमन कुमार, जो आलमनगर रॉयल हेरिटेज पब्लिक स्कूल आलमनगर में पढ़ता था, आलमनगर से अपने घर बजरहा मोटरसाइकिल से लेकर आ रहा था. जैसे ही अठगामा टोला और डी ए बी स्कूल के बीच पहुंचा पूर्व से घात लगाए जय प्रकाश यादव पिता स्वर्गीय लखन यादव,अशोक यादव पिता स्वर्गीय लखन यादव ग्राम पोस्ट कुंजौड़ी थाना आलमनगर जिला मधेपुरा, मुकेश यादव पिता फोदी यादव, प्रभु यादव पिता फोदी यादव, सुशील यादव पिता फोदी यादव, विकास यादव पिता फोदी यादव सभी ग्राम पोस्ट नारायणपुर ओपी नारायणपुर थाना बिहपुर जिला भागलपुर आपस में रिश्तेदार हैं, कुंदन पासवान पिता दयानंद पासवान, दीनबंधु पासवान पिता दयानंद पासवान, बादल पासवान पिता दयानंद पासवान, नीतीश पासवान पिता दयानंद पासवान सभी ग्राम पोस्ट थाना आलमनगर जिला मधेपुरा का निवासी है एवं चार पांच अज्ञात एकमत होकर मजमा बनाकर मेरे व मेरे पोत्र विवेक कुमार की हत्या करने की नियत से सभी अपराधी अंधाधुध गोली चलाने लगे । 

कहा कि अशोक यादव ने आदेश दिया कि दोनों को गोली मार दो जिस पर जयप्रकाश यादव ने अपने हाथ में लिए हुए थ्रीनट से हत्या के नीयत से गोली चला दिया जो मेरे पोता के दाएं आंख के ऊपर लगा. मुकेश यादव और प्रभु यादव ने मेरी हत्या के नीयत से गोली चला दिया जो मेरे कनपटी होकर निकल गया. मैं और मेरा पोता दोनों मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए । हम दोनों को मरा समझकर एवं अन्य ग्रामीणों को आते देकर सभी अपराधी भाग गए.  ग्रामीणों के सहयोग से अपने पोते  विवेक कुमार को लेकर आलमनगर अस्पताल  पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । 

इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के दादा सुरेश मेहता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और नामजद अभियुक्तों में तीन अभियुक्त कुंदन पासवान, बादल पासवान  तथा नीतीश पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
बारह वर्षीय छात्र आयुष की निर्मम हत्या के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार बारह वर्षीय छात्र आयुष की निर्मम हत्या के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.