शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में काली पूजा एवं छठ मनाने की अपील

काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक मुरलीगंज थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में काली पूजा एवं छठ मनाने की अपील की.


आज दिन के 2:00 बजे मुरलीगंज थाना परिसर में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने आज शांति समिति की बैठक में शहर के गणमान्य एवं विभिन्न राजनीतिक दलों से तथा पंचायत से आए पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर सामाजिक सद्भाव एवं शांतिपूर्ण माहौल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाएं.

दीपावली में बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री नहीं होगी. बिना लाइसेंस की पटाखों की बिक्री करते हुए यदि कोई दुकानदार पकड़े गये तो उन पर विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने छठ पर्व के अवसर पर छठ घाट की साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, अस्थायी शौचालय, कपड़ा बदलने हेतु घेरे, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने काली पूजा के अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष को लाइसेंस प्रदान हेतु आवेदन एवं सदस्यों की सूची अविलंब जमा करने का निर्देश दिया.

आज के शांति समिति की बैठक में रामकृष्ण मंडल, सुनील शर्मा, प्रशांत कुमार यादव, युवाशक्ति प्रखंड अध्यक्ष, राकेश राम, विजय यादव, पूर्व पार्षद देवनारायण साह, पंचायत सदस्य संजय कुमार, मोहम्मद कादिर, उपेंद्र यादव, अंजनी कुमार, दयानंद शर्मा, जिला महासचिव जदयू बबन कुमार बबलू, गजेंद्र पासवान, टुनटुन साह, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सुभाष शांति, मोहम्मद जब्बार, पवन कुमार यादव, सुभाष कुमार, जीवच्छ मंडल, रिंकू वर्मा, घनश्याम सिंह, धीरेंद्र कुमार, सरपंच मानव ढोल बृजेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि रमेश चौधरी, सतनारायण मंडल, मिथिलेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया जोरगामा पंचायत आदि गणमान्य लोगों ने शांति समिति की बैठक में हिस्सा लिया.
शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में काली पूजा एवं छठ मनाने की अपील शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में काली पूजा एवं छठ मनाने की अपील Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.