मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक कार में अचानक ही आग लग गई । आग को देख कर अनहोनी की आशंका के कारण भगदड़ की स्थति उत्पन्न हो गई ।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के बाबा सिंहेश्वर नाथ कालेज के प्राचार्य सुनील कुमार यादव अपने हुंडई की i-20 कार (बीआर 43 सी 5555) से अपने घर मधेपुरा से कॉलेज जा रहे थे । इसी दौरान वे आईबी सिंहेश्वर के पास रूक कर पान दुकान पर पान खाने के लिए गये । अचानक ही कार से पेट्रोल पाईप के लीक होने के कारण आग पकड़ लिया । कार के नीचे से आग निकलते देख बाजार में अफरातफरी मच गई । लेकिन लोगों ने धुआं से भरे कार को खोल कर उसमें से रखे कागजात को निकाला और कार को उलट कर चित कर दिया ।
फिर भीड़ पानी और बालू से आग को बुझाने लगी । देखते ही देखते लोगों ने आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना और नुक़सान से बाजार को बचा लिया ।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के बाबा सिंहेश्वर नाथ कालेज के प्राचार्य सुनील कुमार यादव अपने हुंडई की i-20 कार (बीआर 43 सी 5555) से अपने घर मधेपुरा से कॉलेज जा रहे थे । इसी दौरान वे आईबी सिंहेश्वर के पास रूक कर पान दुकान पर पान खाने के लिए गये । अचानक ही कार से पेट्रोल पाईप के लीक होने के कारण आग पकड़ लिया । कार के नीचे से आग निकलते देख बाजार में अफरातफरी मच गई । लेकिन लोगों ने धुआं से भरे कार को खोल कर उसमें से रखे कागजात को निकाला और कार को उलट कर चित कर दिया ।
फिर भीड़ पानी और बालू से आग को बुझाने लगी । देखते ही देखते लोगों ने आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना और नुक़सान से बाजार को बचा लिया ।
कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी, सिंहेश्वर बाजार की घटना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2018
Rating:
No comments: