जन अधिकार पार्टी का आमरण अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी, अनशनकारी महिलाओं के हेल्थ चेकअप की व्यवस्था न होने का आरोप

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सह महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पूर्व बीडीओ डॉ० गौतम कृष्ण के नेतृत्व में मधेपुरा जिला महिला अध्यक्ष नूतन सिंह, सुपौल महिला जिला अध्यक्ष निधि कुमारी, मधेपुरा युवा परिषद जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, विलाश गुरु जी, किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने आज आज दूसरे दिन भी कला भवन के आगे भी अपना आमरण अनशन चालू रखा.


डॉ० गौतम कृष्ण ने कहा कि आज तक चौबीस घंटे बाद भी अभी तक न तो यहाँ पर कोई सुधि लेने आया है और न ही कोई प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यहाँ मौजूद हैं। यहाँ कल से दो बार अभी तक मधेपुरा हॉस्पिटल से मेडिकल टीम जरूर आई है और उनके साथ महिला नर्स नहीं होने के कारण हमारी बहनों का चेकअप नहीं हो पाया है। यहाँ अनशन स्थल पर न ही शौचालय की व्यवस्था है और न ही कोई सुरक्षा की व्यवस्था है. जिसके कारण रात में कुछ उपद्रवियों के द्वारा यहाँ बहस भी हुआ और हमलोगों के साथ महिला होने के कारण हमलोग उन्हें कुछ नहीं किया । दीपक यादव ने कहा कि अब हमलोग मर जाएंगे लेकिन यहाँ से जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक उठेंगे नही।

बता दें कल से जारी इस आमरण अनशन में अनशनकारियों की मुख्य मांगें हैं, मधेपुरा में हुई कार्यपालक  सहायक परीक्षा रद्द हो, निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पर कार्यवाही हो, झूठा मुकदमा की वापसी हो और मधेपुरा सदर थाना प्रभारी का निलंबन हो ।

मौके पर जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर, पतरघट प्रखंड युवा अध्यक्ष गुड्डू यादव, जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेंद्र कुमार, पिन्टू सिंह, निगम सिंह, रूपेश कुमार, भागेश्वर  यादव, मंटू यादव, सुशील कुमार, शिव जी यादव, अखिलेश यादव, लड्डू कुमार,सिंघेश्वर युवा परिषद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, अमरदीप कुमार, लक्ष्मण चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
जन अधिकार पार्टी का आमरण अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी, अनशनकारी महिलाओं के हेल्थ चेकअप की व्यवस्था न होने का आरोप जन अधिकार पार्टी का आमरण अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी, अनशनकारी महिलाओं के हेल्थ चेकअप की व्यवस्था न होने का आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.