मधेपुरा में खुला भारत पेट्रोलियम मोबिल का सी एन एफ़

 मधेपुरा/ देश के प्रमुख कंपनियों की एजेंसी स्थापित होने से उस क्षेत्र का विकास होता है। भारत पेट्रोलियम की मेक मोबिल का कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों का सी एन एफ़ यहां महावीर डिस्ट्रीब्यूटर्स को नियुक्त किया जाना हमारे लिए गर्व की बात है।


उपरोक्त बातें यहां एजेंसी का  उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक  किशोर कुमार मुन्ना ने कही ।

इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक कुमार राजीव ने कहा कि आम तौर पर अभी भी वाहन स्वामी मोबिल के प्रति जागरूक नही हुए हैं जबकि मोबिल गाड़ी का रक्त समान आवश्यक होता है।

क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार रैना ने कहा कि भारत में भारत पेट्रोलियम का मोबिल सर्वश्रेष्ठ  होता है क्योंकि इसके बेस आयल में सबसे कम सल्फर होता है।यही कारण है कि  टाटा के बड़े वाहन और  हीरो,हौंडा और टीवीएस जैसी बड़ी बाइक कंपनियों ने भारत पेट्रोलियम की मेक मोबिल को अपनाया है। केस्ट्रोल जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी भी बी पी से ही बेस आयल लेती है।

मौके पर सहायक विपणन प्रबंधक कौशल किशोर ने मोबिल निर्माण की तकनीकी जानकारी दी। 
इस अवसर पर वितरक राजेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । यहां शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ आलोक निरंजन, डॉ मधुकर, डॉ दिवाकर सिंह, विजय कुमार सिंह, रंजेश सिंह एवम माणिक बाबू सहित अन्य उपस्थित थे ।मधेपुरा/ देश के प्रमुख कंपनियों की एजेंसी स्थापित होने से उस क्षेत्र का विकास होता है। भारत पेट्रोलियम की मेक मोबिल का कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों का सी एन एफ़ यहां महावीर डिस्ट्रीब्यूटर्स को नियुक्त किया जाना हमारे लिए गर्व की बात है।

उपरोक्त बातें यहां एजेंसी का  उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक  किशोर कुमार मुन्ना ने कही ।

इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक कुमार राजीव ने कहा कि आम तौर पर अभी भी वाहन स्वामी मोबिल के प्रति जागरूक नही हुए हैं जबकि मोबिल गाड़ी का रक्त समान आवश्यक होता है।

क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार रैना ने कहा कि भारत में भारत पेट्रोलियम का मोबिल सर्वश्रेष्ठ  होता है क्योंकि इसके बेस आयल में सबसे कम सल्फर होता है।यही कारण है कि  टाटा के बड़े वाहन और  हीरो,हौंडा और टीवीएस जैसी बड़ी बाइक कंपनियों ने भारत पेट्रोलियम की मेक मोबिल को अपनाया है। केस्ट्रोल जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी भी बी पी से ही बेस आयल लेती है।

मौके पर सहायक विपणन प्रबंधक कौशल किशोर ने मोबिल निर्माण की तकनीकी जानकारी दी। 

इस अवसर पर वितरक राजेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । यहां शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ आलोक निरंजन, डॉ मधुकर, डॉ दिवाकर सिंह, विजय कुमार सिंह, रंजेश सिंह एवम माणिक बाबू सहित अन्य उपस्थित थे ।
मधेपुरा में खुला भारत पेट्रोलियम मोबिल का सी एन एफ़ मधेपुरा में खुला भारत पेट्रोलियम मोबिल का सी एन एफ़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 02, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.