मुरलीगंज में चलाया गया भारत स्वच्छता मिशन कार्यक्रम

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मधेपुरा के मुरलीगंज के गोल बाजार में गौतम शारदा पुस्तकालय से स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया गया.


मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान के तहत भारत स्वच्छता मिशन कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत गोल बाजार की सड़कों पर सफाई अभियान को मूर्त रूप दिया गया. इस कार्यक्रम का प्रारंभ गोल बाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय की सफाई कर वहां से निकल कर गोल बाजार, शांति नगर मोहल्ला होते हुए बैंगा नदी के पास जाकर समाप्त हुआ. 

वहीं बैंगा नदी की स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद सभी वार्ड पार्षदों से अपील की गई कि इस स्थिति को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सफाई की व्यवस्था करवाई जाए, जिससे आगे आ रहे छठ पर्व को लोग धूम-धाम से मना सके. क्योंकि शहर का कचरा नदी के किनारे जंपिंग करने से जल प्रदूषण के साथ-साथ वहां की आबोहवा भी काफी प्रदूषित हो गई है. यहां तक कि किनारे पर बसे लोगों को सांसो की तकलीफ भी हो रही है. 

आज के इस स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सचिव सुमित अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है. सब साफ-सफाई के लिए अभाव में आए दिन हम कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. थोड़ी सी मेहनत कर हम इन तमाम बीमारियों से अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं. 

वहीं उपाध्यक्ष सूरज पंसारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय कार्यक्रम है. मौके पर वार्ड पार्षद बाबा दिनेश मिश्र, शशि भगत, पारस सर्राफ, हेमंत अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, धीरज पंसारी, चिराग अग्रवाल, श्यामू शर्मा, दीपक शर्मा एवं कई अन्य सदस्य मौजूद थे.
मुरलीगंज में चलाया गया भारत स्वच्छता मिशन कार्यक्रम मुरलीगंज में चलाया गया भारत स्वच्छता मिशन कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.