एन सी सी कैडेटों के द्वारा निकली गई स्वच्छता जागरूकता रैली

सोमवार को मधेपुरा महाविद्यालय के एन सी सी  कैडेटों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली  निकाला गया । यह रैली महाविद्यालय से निकल कर विभिन्न मार्ग होते हुए पुनः महाविधालय में समाप्त हुआ ।

कैडेटो ने मार्ग में सभी लोगों से स्वच्छता एवं सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया । कैडेटों ने जगह जगह गंदगी को देख कर साफ कर लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि यहअभियान राष्ट्रीय अभियान है  कैडेटों के द्वारा समाज के सभी वर्गो को जागरूक करना प्रशंसनीय अभियान है। ले. गौतम कुमार ने कहा कि यह अभियान 14 सितंबर से विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है जिसका समापन 2 अक्टूबर गाँधी जी के जयंती के अवसर पर  होगा। उन्होंने कहा कि एन सी सी कैडेट्स  प्रधानमंत्री जी के इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। 

उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों का साथ देने का आह्वान किया। इस अभियान में कैडेट आशीष कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार ,आनंद, रितिका, प्रीति ,सुनील कुमार खुसबू, डॉ भगवान मिश्रा आदि ने भरपूर साथ दिया ।
एन सी सी कैडेटों के द्वारा निकली गई स्वच्छता जागरूकता रैली एन सी सी  कैडेटों के द्वारा निकली गई स्वच्छता जागरूकता रैली  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.