मधेपुरा जिला मुख्यालय के के लक्ष्मीपुर मुहल्ला वार्ड नं०-16 पंचमुखी चौक के निकट एक बार फिर चोरों ने एक बाइक चोरी कर पुलिस को फिर से चुनौती दे दी है.
लक्ष्मीपुर मुहल्ला वार्ड नं०-16 पंचमुखी चौक निवासी राजन कुमार सिंह पिता अरुण कुमार सिंह की बाइक हीरो ग्लैमर, जिसका रजिस्ट्रेशन नं०- BR43 H 4571 और चेचिस नं०- MBLJA06APFGH04008 तथा इंजन नं०- JA06ELFGH02696 था, वो आज शाम करीब 06:30 बजे घर के सामने से ही चोरी हो गई.
वहीं गाड़ी मालिक का कहना है कि, उक्त चोरी हुई बाइक के डिक्की में फायनेंस कंपनी का मशीन एवं प्रिंट था जो कि इंडसलैंड बैंक फायनेंस का था.
थाने में आवेदन दे कर थाना अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है. और जल्द से जल्द छानबीन कर बाइक की बरामदगी का गुहार भी लगाया है.
लक्ष्मीपुर मुहल्ला वार्ड नं०-16 पंचमुखी चौक निवासी राजन कुमार सिंह पिता अरुण कुमार सिंह की बाइक हीरो ग्लैमर, जिसका रजिस्ट्रेशन नं०- BR43 H 4571 और चेचिस नं०- MBLJA06APFGH04008 तथा इंजन नं०- JA06ELFGH02696 था, वो आज शाम करीब 06:30 बजे घर के सामने से ही चोरी हो गई.
वहीं गाड़ी मालिक का कहना है कि, उक्त चोरी हुई बाइक के डिक्की में फायनेंस कंपनी का मशीन एवं प्रिंट था जो कि इंडसलैंड बैंक फायनेंस का था.
थाने में आवेदन दे कर थाना अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है. और जल्द से जल्द छानबीन कर बाइक की बरामदगी का गुहार भी लगाया है.
मधेपुरा शहर में बाइक चोरी का सिलसिला जारी: घर के सामने से उड़ा ली बाइक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2018
Rating:

No comments: