मधेपुरा शहर के वार्ड नं. 20 मे अज्ञात चोरों ने एक घर का दरवाजा तोड़कर हजारों रूपये के जेवरात सहित अन्य सामान चुरा लिए. घटना तब की है जब गृह स्वामी बीमार पत्नी का इलाज कराने पटना गए थे ।
घटना के सम्बन्ध मे पीडि़त वार्ड 20 (लाॅ कालेज के निकट) निवासी निलाम्बर कुमार ने सदर थाना को आवेदन देकर कहा कि वे घर मे ताला लगा कर बीमार पत्नी का इलाज कराने 24 सितम्बर को बस से पटना चले गये । 27 सितम्बर को इलाज कराकर कोशी एक्सप्रेस से रात 11:30 बजे आसपास घर पहुंचे तो देखा कि घर मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. वे जब घर के अन्दर गये तो घर के दोनो दरवाजे खुले हुए थे और घर का सारा समान अस्त व्यस्त है । घर की अन्य चीज की खोज किया तो देखा कि रैक के उपर डिब्बे मे रखे अलमीरा की चाबी नहीं थी और घर के सारे जेवरात गायब थे । जेवरात मे दो सोने के चेन, पायल आदि गायब हैं.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया घटना मेरे संज्ञान मे आया है मामले की जांच की जा रही है ।

घटना के सम्बन्ध मे पीडि़त वार्ड 20 (लाॅ कालेज के निकट) निवासी निलाम्बर कुमार ने सदर थाना को आवेदन देकर कहा कि वे घर मे ताला लगा कर बीमार पत्नी का इलाज कराने 24 सितम्बर को बस से पटना चले गये । 27 सितम्बर को इलाज कराकर कोशी एक्सप्रेस से रात 11:30 बजे आसपास घर पहुंचे तो देखा कि घर मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. वे जब घर के अन्दर गये तो घर के दोनो दरवाजे खुले हुए थे और घर का सारा समान अस्त व्यस्त है । घर की अन्य चीज की खोज किया तो देखा कि रैक के उपर डिब्बे मे रखे अलमीरा की चाबी नहीं थी और घर के सारे जेवरात गायब थे । जेवरात मे दो सोने के चेन, पायल आदि गायब हैं.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया घटना मेरे संज्ञान मे आया है मामले की जांच की जा रही है ।

मधेपुरा शहर में अज्ञात चोरों ने जेवरात सहित 80 हजार के सामान चुराए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 27, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 27, 2018
Rating:

No comments: