हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार मधेपुरा में हर वर्ष की तरह मनाया गया।
कल शाम से ही मुहर्रम मानाने वालों का उत्साह दिखने लगा और आज भी ताजिया जुलुस समेत कई अन्य झाँकियाँ भी मधेपुरा की सड़कों पर बेहद आकर्षक थे ।
मधेपुरा जिला मुख्यालय में भारत के नक़्शे की बड़ी आकृति जिसपर हिन्दुस्तान जिंदाबाद लिखा था, जुलूस के आकर्षण का केंद्र था. इसके अलावे भारतीय सेना को प्रदर्शित करती झाँकी और लहराता तिरंगा भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था. जुलूस के साथ मधेपुरा पुलिस और कमांडो टीम भी चल रही थी ताकि हुडदंग को नियंत्रित किया जा सके. जिला मुख्यालय स्थित कर्बला के मैदान पर भी खेल का प्रदर्शन किया गया.
इसके अलावे प्रखंडों से भी मुहर्रम का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के समाचार हैं.
कल शाम से ही मुहर्रम मानाने वालों का उत्साह दिखने लगा और आज भी ताजिया जुलुस समेत कई अन्य झाँकियाँ भी मधेपुरा की सड़कों पर बेहद आकर्षक थे ।
मधेपुरा जिला मुख्यालय में भारत के नक़्शे की बड़ी आकृति जिसपर हिन्दुस्तान जिंदाबाद लिखा था, जुलूस के आकर्षण का केंद्र था. इसके अलावे भारतीय सेना को प्रदर्शित करती झाँकी और लहराता तिरंगा भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था. जुलूस के साथ मधेपुरा पुलिस और कमांडो टीम भी चल रही थी ताकि हुडदंग को नियंत्रित किया जा सके. जिला मुख्यालय स्थित कर्बला के मैदान पर भी खेल का प्रदर्शन किया गया.
इसके अलावे प्रखंडों से भी मुहर्रम का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के समाचार हैं.
मधेपुरा में पारंपरिक तरीके से मनाया गया मुहर्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2018
Rating:
No comments: