

महाप्रसाद की पूजा देर तक चलने के कारण शनिवार को संध्या आरती साढ़े 8 बजे हूई. आज भीड़ के कारण तिल रखने की भी जगह नहीं बची. भीड़-भाड़ के कारण मेले वाले दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही थी. मेले में महिलाओं की काफी भीड़ थी. संध्या आरती के समय आधे घंटे के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोक दिया गया था और महाभोग के प्रसाद के लिए उमड़ी भीड़ के कारण एक घंटे तक कार्यक्रम बाधित रहा. भक्तों ने जमकर महाप्रसाद का लुत्फ उठाया. सभी के जुबान पर महाप्रसाद के स्वाद की चर्चा रही.
वहीं शुक्रवार को एस.वी. गुरूकुल के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम का प्रर्दशन किया. देवा श्री गणेशा से शुरू किया. नितिका ने डफली वाले डफली बजा गाया. खुशी ने मुझे क्या बेचेगा रूपया ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं संजना ने रंगीलो मारो ढोलना गायी. ग्रुप डांस में देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला में लक्की, स्वीटी, राधा, नितिका और रिया ने बताया कि यहां हुनर की कमी नहीं है लेकिन जरुरत है उसे तरासने की.
खास कर मंच संचालन कर मास्टर रंजीत, पलक श्री, शिवानी भगत, सोनी गुप्ता और अंकिता गुप्ता ने दर्शकों पर अपनी प्रतिभा का छाप छोड़ा. मौके पर वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, एस.वी. गुरूकुल के डायरेक्टर रुपेश कनौजिया, गणेश पूजा समिति के संरक्षक सुभाष राम, अध्यक्ष राकेश रमानी, राजेश कुमार मुन्ना, नरेश राम, चंदन साह, प्रधान कुमार, सुमित वर्मा,शंकर अग्रवाल, मुरली कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.
गणेश महोत्सव के महाप्रसाद में उमड़ी गणेश भक्तों और महिलाओं की अपार भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2018
Rating:

No comments: