
जबकि विजय कुमार ने कॉम्बैट सैम्बो इवेंट में 52 किग्रा० वर्ग भार में कांस्य पदक हासिल कर बिहार को उपविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.
बिहार की टीम 8 स्वर्ण 15 रजत एवं 22 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता बना. सैम्बो एसोशिएशन ऑफ मधेपुरा के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि सैम्बो एशियन गेम्स में खेला जाने वाला खेल है. इस खेल में स्पोर्ट्स सैम्बो एवं कॉम्बैट सैम्बो दो इवेंट होता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस खेल में सोनी राज ने लगातार तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल की है.
मधेपुरा के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ के० पी० यादव, पी० एस० कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ० राजीव सिन्हा, सैम्बो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव विनय कुमार सिंह, विजय कुमार, अभिलाषा कुमारी, गिरजा कपिलदेव कॉलेज की संगीता यादव, बलवंत कुमार, मानव सिंह सहित अन्य खेलप्रेमियों ने बधाई दी है. (नि. सं.)
कराटे क्वीन सोनी राज का इस बार राष्ट्रीय सैम्बो प्रतियोगिता में जलवा, जीता रजत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2018
Rating:

No comments: