सिंहेश्वर में भव्य गणेश महोत्सव का उद्घाटन करेंगे एससी एसटी मंत्री


मधेपुरा के सिंहेश्वर में कल गुरूवार से 15 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. गणेश महोत्सव के शुभारंभ से पहले ही चारों ओर भक्ति का माहौल नजर आ रहा है.


जहाँ आज रात दस बजे से पूजा अर्चना शुरू हो जायेगी वहीँ कल दो बजे गणेश महोत्सव का भव्य उद्घाटन एससी एसटी मंत्री डा. रमेश ऋषिदेव के कर कमलों द्वारा होगा. गणेश पूजा समिति के संरक्षक सुभाष राम ने बताया कि उद्घाटन में मुख्य अतिथि मधेपुरा के एसडीओ वृंदा लाल, विशिष्ट अतिथि प्रमुख चंद्र कला देवी, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह और थानाध्यक्ष बीडी पंडित होंगे.

संध्या में हर साल की भांति साढ़े 7 बजे से आरती होगी, उसके बाद 8 बजे से कलकत्ता के कलाकारों द्वारा गणेश जागरण का आयोजन किया गया है. वहीं आज का प्रथम पूजन का भार उठाने वाले शंकरपुर प्रखंड के कोल्हुआ निवासी रूपेश कुमार यादव हैं. कलाकारों द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिसमें मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, सहयोगी आकाश कुमार और शत्रुध्न पंडित ने गणेश जी की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया है.
सिंहेश्वर में भव्य गणेश महोत्सव का उद्घाटन करेंगे एससी एसटी मंत्री सिंहेश्वर में भव्य गणेश महोत्सव का उद्घाटन करेंगे एससी एसटी मंत्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 12, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.