पैंतीस कार्टन शराब की एक बड़ी खेप बरामद, तीन गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता. 


मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलो चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड देवघर से लाई जा रही शराब की 35 कार्टन, एक कार्टन में 24 बोतल 375 एम एल की शराब यानि कुल 840 बोतल लाई जा रही थी. 

जिसे मधेपुरा जिले के आरक्षी अधीक्षक संजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर भर्राही और मुरलीगंज थाना के पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर बेला चौक के पास बी.आर.-11-एस-8701 नंबर की गाड़ी को चालक और उप-चालक सहित कुल तीन व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो व्यक्ति भागने में कामयाब रहा.

गिरफ्तार चालक का नाम राजेश मंडल पिता प्रहलाद मंडल घर एवं थाना मधुपुर जिला देवघर का रहने वाला है तथा दूसरे का नाम सारजन हंसदा पिता स्वर्गीय रसिक हंसदा घर मधुपुर थाना जिला देवघर और तीसरा व्यक्ति मोहम्मद अरशद उर्फ मिस्टर पिता मोहम्मद आमिर घर मधेपुरा वार्ड नंबर 05 का रहनेवाला है. दो फरार व्यक्ति में एक का नाम मुकेश यादव घर मधेपुरा और दूसरा रौनक यादव घर शकरपुरा है.

भर्राही मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि इस तरह की डिलीवरी भर्राही थाना अंतर्गत कहीं किया जाना था. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में आज मधेपुरा भेज दिया गया. वहीं शराब तस्करी में दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.
पैंतीस कार्टन शराब की एक बड़ी खेप बरामद, तीन गिरफ्तार पैंतीस कार्टन शराब की एक बड़ी खेप बरामद, तीन गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.