वृक्षारोपन कार्यक्रम: सुखासन के मुखिया ने लगाया 200 पेड़

मधेपुरा के सिंहेश्वर में सरकार की बहुआयामी योजना वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपन कार्यक्रम योजना के तहत मनरेगा के द्वारा प्रखंड में वृक्ष लगाने का आयोजन सुखासन पंचायत में बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह और पीओ सतीश चंद्रा ने वृक्ष लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.


यह कार्यक्रम 01 से 10 अगस्त तक किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के आलोक में सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत में मुखिया किशोर कुमार पप्पू द्वारा 200 वृक्ष लगाया जा रहा है. इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश चंद्रा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में हरित क्रांति के लिए सघन वृक्षारोपन कार्यक्रम में मनरेगा से 50 लाख पेड़ लगाने की योजना है. जिसमें सिंहेश्वर प्रखंड में 137 यूनिट पेड़ लगाया जाएगा. जिसमें फिलहाल हर पंचायत में 5-5 यूनिट वृक्ष लगाने का काम शुरू हो चुका है.

मालूम हो कि सुखासन से पहले गौरीपुर, रूपौली, लालपुर, जजहट सबैला में 1-1 युनिट पेड़ लगाए गए हैं. मुखिया किशोर कुमार पप्पू ने कहा कि 10 अगस्त तक पंचायत में आम, महोगिनी, सागवान, कटहल, नीम, अमरूद, लीची और कदम्ब के 1000 पेड़ लगाए जाएंगे. 

मौके पर प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य केदारनाथ झा, व्याख्याता प्रमोद कुमार झा, मनरेगा जेई संजय कुमार और मिथिलेश कुमार, पीटीए वीर अभिमन्यु कुमार, पंचायत सचिव शिबू हांसदा, पीआरएस अमर कुमार गांगुली, आवास सहायक निरज कुमार, वार्ड सदस्य अविनाश कुमार, बलराम कुमार और हरेराम गुप्ता मौजूद थे.
वृक्षारोपन कार्यक्रम: सुखासन के मुखिया ने लगाया 200 पेड़ वृक्षारोपन कार्यक्रम: सुखासन के मुखिया ने लगाया 200 पेड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.