सिविल सर्जन ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज का औचक निरीक्षण

मधेपुरा के मुरलीगंज  में स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज का औचक निरीक्षण मधेपुरा सिविल सर्जन शैलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया. 


दिन के करीब ग्यारह बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सिविल सर्जन ने आपातकालीन सेवा, ओपीडी सेवा, लैब तथा प्रशासनिक इकाई सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया. 


सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों और कर्मियों को चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर आम नागरिकों के समक्ष चिकित्सा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार के हरेक मापदंडों पर हर अस्पताल को खरा उतरना होगा. इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाओं की भरपूर मात्रा मौजूद रहनी चाहिए और मरीजों को इसका लाभ हर हाल में मिलना चाहिए.

अचानक औचक निरीक्षण के लिए सिविल सर्जन की गाड़ी अस्पताल परिसर पहुंचते ही अस्पताल कर्मी सकते में आ गए. हालांकि निरीक्षण के उपरांत व्यवस्था संतोषप्रद बताया गया. सभी कर्मचारी उपस्थित थे. आपातकालीन सहित सभी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित थी. करीब आधे घंटे के बाद सिविल सर्जन शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सामान्यतः निरीक्षण के दौरान सभी वस्तुस्थिति संतोषजनक पायी गयी. दवाईयां, आपातकालीन सेवा, प्रसव सेवा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है.

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार, डॉ. राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो० सहाबुद्दीन, ड्रेसर सुनील कुमार, डॉ. सूरज कुमार, ओम प्रकाश भारती, अमित कुमार, राजेश कुमार, मो० अली, सतीश सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

सिविल सर्जन ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज का औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.