'इतना अंबर भी न बरसे जितनी आंखें बरस रही, मेरे भारत की रूह आज अटल के लिए तरस रही': अटल जी को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर जहाँ पूरा देश मर्माहत है वहीँ मधेपुरा जिले भर में उन्हें श्रद्धांजलि देने का ताँता लगा है. 


मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में राम जानकी ठाकुरबाडी में सिंहेश्वर के लोग दलगत भावना से उपर उठकर एक बैनर के तले देश रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने उमड़े । 

सभी व्यावसायियों ने वस्त्र व्यापार संघ के आह्वान पर अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी और अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे । सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि शून्य से शिखर तक की यात्रा करने वाले, विपक्षियों के भी दिल पर राज करने वाले हृदय सम्राट, कविताओ में मौत से लड़ने वाले अटल बिहारी बाजपेई जिसने 15 अगस्त को भारत का झंडा नहीं झुकने देने के लिए मौत को भी एक दिन के लिए टाल दिया, उनके निधन से पूरा देश मर्माहत है । वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका ने दो पंक्ति कहा, 'हर सांस आज ज़ख्मी पडा है लफ्ज़ भी घायल पड़े हैं । आज बहने से न रूका नैन भी जिद पर अड़ा है ।' वही मारवाड़ी संघ के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने भी दो पंक्तियां में कहा, 'इतना अंबर भी न बरसे जितनी आंखें बरस रही । मेरे भारत की रूह आज अटल के लिए तरस रही ।' कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी । 

वहां पहुंचे लोगों ने उनके चित्र पर एक एक कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और अंत में दो मिनट का मौन रखा गया । मंच संचालन बीजेपी क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक अभिषेक कुमार ने किया । 

मौके पर बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष बीडी पंडित, पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश कुमार यादव, हरिप्रसाद टेकरीवाल, व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, मनीष जयसवाल, वस्त्र व्यापार संघ के उपाध्यक्ष सह बीजेपी के संयोजक विजय भगत, यहां सचिव महेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष  शंकर अग्रवाल उर्फ महाकाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, राम पुकार सिंह, उमेश झा,  रामजी सिंह, रौशन भगत, राजेश भगत, , शुरू आलम, मो. शफीक आलम, मनोज भगत, अरविंद मिश्रा, सुभाष घोष, अजय गुप्ता, दिपक प्राणसुखका, शंकर भगत, शंकर अग्रवाल, संतोष गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनिल गुप्ता, पवन गुप्ता,  संजीव शर्मा, निर्मल अग्रवाल, अरुण खंडेलवाल, घनश्याम शर्मा, शंकर शर्मा, मनोज गुप्ता, विनय रमानी, विनोद दास, सहदेव यादव, अनुराग चौधरी, विकास सिंह प्रेम शंकर गुप्ता, विजेंद्र यादव, चंद्रशेखर चौधरी, अरविंद भगत, दीपक भगत, रंजीत चौधरी, मांडवी देवी, रमेश साह, अशोक पौदार, राजीव शर्मा, संतोष मोदी,  सुमित कुमार, पंकज कुमार, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे.

दूसरी तरफ मधेपुरा जिला मुख्यालय के जीवन सदन परिसर में मधेपुरा व्यापार संघ, मधेपुरा केमिस्ट एवं ड्रग्सिटी एसोसिएशन एवं मारवाड़ी समाज के सदस्यों द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन पर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
'इतना अंबर भी न बरसे जितनी आंखें बरस रही, मेरे भारत की रूह आज अटल के लिए तरस रही': अटल जी को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़ 'इतना अंबर भी न बरसे जितनी आंखें बरस रही, मेरे भारत की रूह आज अटल के लिए तरस रही': अटल जी को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.