मधेपुरा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास हुआ खारिज

मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया ।

लिहाजा जिप अध्यक्ष पद पर मंजू देवी और उपाध्यक्ष पद पर रघुनंदन दास बरकरार रहे ।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक में 23 सदस्यों में से मात्र 17 सदस्य उपस्थित हुए ।अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास के पक्ष में 8 सदस्यों ने मत दिए जबकि अविश्वास के विपक्ष में 3 मत पड़े और 6 मत अमान्य घोषित किये गए । इस प्रकार अविश्वास के पक्ष में निर्धारित 12 मत नही हो पाने के कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया ।

इसी प्रकार उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 9 मत पड़े और विपक्ष में 3 मत डाले गए जबकि 5 मत अमान्य घोषित किये गए । लिहाजा निर्धारित 12 मत नही पूरा हो पाने के कारण अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया ।

जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित अविश्वास प्रस्ताव को ले विशेष बैठक में पूर्व के समान चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
मधेपुरा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास हुआ खारिज मधेपुरा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास हुआ खारिज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.