मधेपुरा में धूमधाम से मनाया गया दादा जे पी वासवानी का जन्म शताब्दी उत्सव

आध्यात्मिक गुरु दादा जे पी वासवानी की 100वीं जयंती मधेपुरा में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर सैकड़ों लोग जमा हुए और समारोह पूर्वक उनकी जयंती मनाई.

मौके पर आयोजित एक सत्संग में कहा गया कि दादा जे पी वासवानी एक महान आध्यात्मिक गुरु थे. उन्होंने मानवाधिकार के साथ साथ पशु अधिकारों को भी बढ़ावा दिया. वे ईश्वर के सच्चे दूत थे और उनहोने विश्व को मानव सेवा तथा पशु सेवा का पैगाम दिया था. उनके लिए सेवा सर्वोपरि रही. दादा कहते थे कि ईश्वर की कृपा चाहिए तो गरीबों की सेवा करो. गरीबों की सेवा ही ईश्वर की पूजा है. वक्ताओं ने कहा कि दादा जे पी वासवानी के बताए हुए मार्ग पर चल कर हम जीवन को सुखी बना सकते हैं. 

जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों से यह आग्रह किया गया वहां इस मौके पर उपलब्ध कराए जा रहे महाप्रसाद को ग्रहण करें. समारोह में शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. 

सत्संग में निर्मल कुमार सुल्तानिया, तुलसी पब्लिक स्कूल के संचालक श्यामल कुमार सुमित्र, वरुण सर, मुकेश कुमार यादव, स्मृति, पुणे से आई कृष्ण कृष्णानी, राजेन्द्र विश्वास, संतोष विश्वास, आशीष विश्वास, किरण सुल्तानिया, किरण सुलतानियाँ, स्नेहा सुल्तानिया, मोहन जी, अमित कुमार सुल्तानिया, लखीचंद यादव, मनीष कुमार यादव, विष्णुदेव यादव, लव कुमार यादव, नरेश यादव, हरिहर ठाकुर, मदन यादव, प्रकाश कुमार, रमेश यादव, टुनटुन यादव, सपना सुल्तानिया, मितेश केडिया समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.
मधेपुरा में धूमधाम से मनाया गया दादा जे पी वासवानी का जन्म शताब्दी उत्सव मधेपुरा में धूमधाम से मनाया गया दादा जे पी वासवानी का जन्म शताब्दी उत्सव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.